एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस मूवी को देखने सिनेमाघरों में दर्शक टूट पड़े। 19 सितंबर से इसे ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। खबरों की मानें तो ओटीटी पर स्ट्रीम होते ही इसने इतिहास रच दिया। 

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिम्हा भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात बनी हुई है। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा ये फिल्म रिलीज के बाद से ही एक के बाद नए रिकॉर्ड बना रही है और पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में तो धमाल किया ही, अब ये ओटीटी पर भी गदर मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म पिछले 24 घंटे से नेटफ्लिक्स के चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसने फिल्म सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके डायरेक्टर अश्विन कुमार हैं।

ओटीटी पर नंबर वन ट्रेंड कर रही महावतार नरसिम्हा

महावतार नरसिम्हा अपनी ओटीटी रिलीज के साथ भी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स पर 24 घंटे से ज्यादा समय से ये लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसका डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स की इस फिल्म के शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन तकनीक और मजबूत कहानी के साथ इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में एक साथ इसी साल 25 जुलाई को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 326 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने इंडिया में नेट 250.50 करोड़ कमाए। मूवी ने हिंदी में नेट 188 करोड़ का बिजनेस किया। इसने इंडिया में ग्रॉस 298 करोड़ का कारोबार किया। ओवरसीज में इसकी कमाई 28 करोड़ रही।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, जॉली एलएलबी 3 इस NO.पर

महावतार नरसिम्हा के आएंगे एक के बाद एक इतने सीक्वल

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रेंचाइजी का ऑफिशियल लाइनअप जारी किया है। इसके तरह अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा एनिमेटेड फिल्म के जरिए बताई जाएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत इसी साल आई फिल्म महावतार नरसिम्हा से हुई है। इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स इंडियन माइथोलॉजी को नई तकनीक और ग्रैंड लेवल पर दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बड़े लेवल पर प्लानिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें... 2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में