- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में
2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर महेश भट्ट 77 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 सितंबर 1948 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया और कुछ फिल्में अपनी जिंदगी की कहानी पर भी बनाई। उनके बच्चे फिल्मों में एक्टिव हैं।

77 साल के हुए महेश भट्ट
महेश भट्ट फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्मों में अपनी अनकन्वेशनल कहानियों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड्स और 4 फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। 1986 की आई फिल्म नाम उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी।
महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ
महेश भट्ट ने 1970 में लोरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के बाद लोरेन ने अपना नाम किरण भट्ट रख लिया था। 70 के दशक में परवीन बाबी के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ। इसकी वजह से किरण से उनका टूट गया। हालांकि, अफेयर ज्यादा वक्त नहीं चला। 1986 में उन्होंने सोनी राजदान से शादी की।
4 बच्चों के पिता हैं महेश भट्ट
महेश भट्ट ने लाइफ में 2 शादियां की और दोनों ही शादी से उन्हें 4 बच्चे हैं। पहली शादी से उन्हें बेटी पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट हैं। दूसरी शादी से उन्हें 2 बेटियां हैं शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट।
ये भी पढ़ें... कितना पढ़ा-लिखा है शाहरुख खान का बेटा, 27 की उम्र में है इतने करोड़ का मालिक
महेश भट्ट के रिश्तेदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी उनके चचेरे भाई अनवर के बेटे हैं। फिल्म निर्माता मिलन लूथरिया उनकी मां शिरीन के पोते हैं। वे फिल्म निर्देशक मोहित सूरी और एक्ट्रेस स्माइली सूरी के मामा हैं। उनके भाई मुकेश भट्ट और रॉबिन भट्ट हैं।
महेश भट्ट की फिल्मी सफर
महेश भट्ट बतौर डायरेक्टर 1974 में आई फिलम मंजिले और भी हैं से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, जनम, नाम, आज, काश, ठिकाना, कब्जा, आशिकी, दिल है के मानता नहीं, हम है राही प्यार के, सड़क, जख्म, नाजायज, गुमराह जैसी कई फिल्में बनाई।
महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी पर 6 फिल्में बनाई
महेश भट्ट अपनी पर्सनल को दिखाने के लिए 6 फिल्मों का निर्माण किया था। इसमें उन्होंने प्यार, धोखा, नाजायज होने का दर्द दिखाया। ये फिल्में हैं अर्थ, जख्म, आशिकी, वो लम्हे, हमारी अधूरी कहानी और डैडी।
ये भी पढ़ें... मुंह में दबाया सिगार और बार में घुस गए.. अमिताभ बच्चन ने सुनाया रौब झाड़ने वाला मजेदार किस्सा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।