FLOP प्रभास की 500 Cr की फिल्म Project K बनेगी 2 पार्ट में, रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़

Published : Feb 02, 2023, 09:05 AM IST
prabhas deepika padukone project k to be made in two parts as per reports

सार

साउथ स्टार प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म को 2 पार्ट में तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पार्ट की शूटिंग एक बार में ही पूरी की जाएगी। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas) की फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहे है दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ वाली यह फिल्म 2 पार्ट में तैयार की जा रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के का विजन और प्लॉट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने इसे दो हिस्सों में बनाने का फैसला किया है। पहला भाग अपनी दुनिया और संघर्ष को स्थापित करेगा जबकि दूसरे भाग में पूरा ड्रामा सामने आएगा। मेकर्स इसे बाहुबली की तरह ही प्लान कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में भी देखा जाता है। फिल्म में प्रभास-दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लीड रोल में है। फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे है।

महाभारत के अश्वत्थामा की तर्ज पर बिग बी का रोल

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैरेक्टर महाभारत के अश्वत्थामा की तर्ज पर है, जबकि प्रभास की भूमिका सुपरहीरो की है। बता दें कि दोनों भागों को एक ही बार में शूट किया जाएगा, जैसे हाल ही में मणिरत्ना की पोन्नियन सेल्वन को सूट किया गया था। फिलहाल पार्ट 2 की शूटिंग की तैयारी चल रही है, जबकि पार्ट 1 के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

सीक्रेट रखा है दीपिका पादुकोण का रोल

फिल्म में दीपिका पादुकोण के रोल को सीक्रेट रखा जा रहा है लेकिन इसे सिनेमा की सबसे महान फीमेल कैरेक्टर्स में से एक कहा जा रहा है। फिल्म के अप्रैल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। इस बीच प्रभास की आदिपुरुष इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। बात प्रभास के वर्कफ्रंट की करें तो लंबे समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। बाहुबली के बाद उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई सभी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2022 में आई उनकी फिल्म राधे श्याम को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। अब वे आदिपुरुष के अलावा सालार, स्पिरिट में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका की हाल ही में रिलीज पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के के अलावा फाइटर हैं।

500 करोड़ के बजट वाली प्रोजेक्ट के ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने इस साल की शुरुआत धमाकेदार की है। उनकी फिल्म प्रोजेक्ट के ने रिलीज से पहले ही 170 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोजेक्ट के के राइट्स 170 करोड़ में बिके हैं। कहा जा रहा है कि इसके निजाम राइट्स 70 करोड़ के बिके हैं। वहीं, आंध्रप्रदेश के राइट्स करीब 100 करोड़ में बिके हैं।

 

ये भी पढ़ें..

जेसलमेर में फेरे, यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन, कियारा अडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की Full Details

ना बॉलीवुड ना साउथ 10 सालों में जो काम SRK की पठान ने किया वो कोई नहीं कर पाया, आमिर-सलमान सब फेल

सड़क पर कपड़े संभालती दिखीं दौड़ती-भागती योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, इसलिए थी परेशान, 6 PHOTOS

साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड