साउथ के 6 सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका, जानें कब रिलीज होंगी फिल्में

Published : Jul 14, 2025, 06:59 PM IST

Upcoming South Films Sequals: प्रभास, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स की आने वाली सीक्वल फिल्मों की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है! जानिए कब आएंगी 'सालार 2', 'पुष्पा 3', 'देवरा 2' और अन्य धमाकेदार फिल्में। 

PREV
18
साउथ अपकमिंग फिल्मों का लोग कर रहे इंतजार

साउथ फिल्में हर किसी को खूब पसंद आती हैं। ऐसे में इनकी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज का हर किसी को इंतजार रहता है।

28
कब दस्तक देंगी साउथ की यह फिल्में

वहीं आने वाले कुछ सालों में कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में और यह बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देंगी।

38
सालार 2- शौर्यांग पर्वम

प्रभास की फिल्म सालार: द सीजफायर की जब से घोषणा हुई है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

48
कल्कि 2898 एडी 2

इसी के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का भी सीक्वल बनने वाला है। 2024 में इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ था, वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी 2' 2024 तक रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट लोगों को खूब पसंद आया था।

58
पुष्पा 3- द रैम्पेज

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का तीसरा पार्ट बनने वाला है। मेकर्स ने इसका ऐलान भी कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2028 में इसका तीसरा पार्ट रिलीज होगा। इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

68
देवरा- पार्ट 2

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा- पार्ट 1' साल 2024 में रिलीज हुआ था। वहीं अब इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा हो गई है। यह साल 2026 के अंत में रिलीज होगी।

78
जय हनुमान

फिल्म 'हनु-मान' का सीक्वल जय हनुमान को प्रशांत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले साल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इसकी रिलीज साल 2026 तक के लिए टाल दी गई है।

88
दृश्यम 3

मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 3 की घोषणा कुछ समय पहले ही हुई थी। इसके साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि इस बार भी यह फिल्म तहलका मचा सकती है या नहीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories