फरहान अख्तर स्टारर मिल्खा सिंह की बायोपिक, "Bhaag Milkha Bhaag", 10 साल बाद फिर थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है ! ये फिल्म युवाओं के इंस्पायर करती है। वहीं खेल को लेकर जुनून को भी दिखाती है।
"Bhaag Milkha Bhaag" Re Release On July 18 : एथलीट मिल्खा सिंह पर बेस्ड फरहान अख्तर स्टारर बायोपिक "भाग मिल्खा भाग", अपनी मूल रिलीज़ के करीब 10 साल बाद एक बार फिर थिएटर का रुख करने जा रही है। ये मूवी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।
'द फ्लाइंग सिख' की इंस्पायर करने वाली कहानी
भाग मिल्खा भाग को क्रिटिक्स ने इस मूवी को जमकर सराहा था। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने रंग दे बसंती को भी डायरेक्ट किया था। इसमें महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की लाइफ और दौड़ को लेकर उनके जुनून को दिखाया गया था, जिन्हें 'द फ्लाइंग सिख' कहा जाता था । उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीते थे।
भाग मिल्खा भाग क्यों है इतनी स्पेशल
ओम प्रकाश मेहरा ने एक बयान में कहा, "भाग मिल्खा भाग मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है; यह निजी तौर पर उनकी खास प्रॉपर्टी में शामिल है। उन्होंने बताया कि ये एक ऐसे शख्स की अदम्य भावना को श्रद्धांजलि जिसने अपने दर्द को हथियार यानि मोटिव में बदल दिया।
मेहरा ने आगे बताय कि मिल्खा सिंह जी की कहानी बताना भी एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसने हमें याद दिलाया कि सॉफ्टनेस, डिसीप्लेनऔर साहस पहाड़ों को हिला सकते हैं। आज भी, फिल्म इंस्पायर करती है, और यही वह विरासत है जिसकी रिस्पेक्ट करने की हमें उम्मीद थी। मैं फिल्म के रि रिलीज होने को लेकर बेहद एक्साइटेज हूं।"
मेहरा ने पोस्ट किया पोस्टर
ओम प्रकाश मेहरा ने भाग मिल्खा भाग का पोस्टर शेयर किया है। इसमें फरहान अख्तर रनिंग ट्रेक पर दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य पोज में वे सोनम कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में फिल्म की रि रिलीज डेट का ऐलान किया है।
