रजनीकांत की जेलर 2 में बॉलीवुड के किस बड़े स्टार की हुई एंट्री? इस दिन देखने मिलेगी मूवी

Published : Dec 25, 2025, 01:56 PM IST
rajinikanth jailer 2 update

सार

सुपरस्टार रजनीकांत अपकमिंग फिल्म जेलर 2 को लेकर फिर चार्च में आ गए हैं। बता दें कि इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि रजनीकांत की फिल्म बॉलीवुड के एक बड़े स्टार की एंट्री हुई है। इस खबर के बाद से फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। 

साउथ स्टार रजनीकांत ने 2023 में अपनी फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। इसके बाद से मूवी के सीक्वल को लेकर फैन्स डिमांड कर रहे हैं। हाल ही में इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की गई थी। तभी से इससे जुड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब मूवी से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जेलर 2 में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की एंट्री हुई है। इस खबर के बाद से फैन्स डायरेक्टर नेल्सन की इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। आइए, जानते हैं जेलर 2 से जुड़ी अपडेट…

फिल्म जेलल 2 में बॉलीवुड सुपरस्टार

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की मोस्ट अवटेड फिल्म जेलर 2 में शाहरुख खान की एंट्री होने की खबरें सामने आ रही है। फिल्म में काम कर रहे मिथुन चक्रवर्ती ने शाहरुख की एंट्री को लेकर पुष्टि कर दी है। बता दें कि रजनीकांत की फिल्म में शाहरुख का शामिल होना एक बड़ा सरप्राइज तो है ही साथ ही ये पैन इंडिया सिनेमा को एक नई दिशा भी देगा। फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे मिथुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख फिल्म का हिस्सा हैं और नेल्सन की ये एक बेहतरीन कास्टिंग है। बता दें कि फिल्म रजनीकांत लीड रोल में है, लेकिन शाहरुख का किरदार कैसा होगा, इस पर अभी सस्पेंस रखा हुआ है। सूत्रों की मानें तो ये एक स्पेशल अपीयरेंस होगा, लेकिन नेल्सन की स्टाइल को देखते हुए ये खास हो सकता है। फिल्म में मोहनलाल, शिवराजकुमार, संथानम, एसजे सूर्या, विजय सेतुपति, सूरज वेंजरामूडु, मिथुन चक्रवर्ती और विद्या बालान जैसे स्टार्स हैं। मूवी 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज  होगी।

ये भी पढ़ें... Allu Arjun 5 फिल्मों से मचाएंगे तहलका, एक मूवी 2027 और बाकी रिलीज होगी 2028 में

रजनीकांत की जेलर के बारे में

रजनीकांत की फिल्म जेलर 2023 में रिलीज हुई। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इसके राइटर-डायरेक्टर नेल्सन थे। सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में थे, जो अपने परिवार को धमकाने वाले एक सनकी मूर्ति तस्कर को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। फिल्म में राम्या कृष्णन, विनायकान, तमन्ना भाटिया, सुनील, वसंत रवि, योगी बाबू लीड रोल में थे। मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ का फिल्म में कैमियो था। 220 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 650 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें... 100% हिट की गारंटी वाले 8 साउथ स्टार्स 2025 में फेल, करोड़ों का नुकसान

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन