Mysaa Teaser: आंखों में गुस्सा-हाथ में बंदूक और लहूलुहान रश्मिका मंदाना, टीजर देख रोंगटे खड़े

Published : Dec 24, 2025, 01:30 PM ISTUpdated : Dec 24, 2025, 01:49 PM IST
rashmika mandanna film mysaa first glimpse tearser

सार

रश्मिका मंदाना की मैसा का पहला टीजर बुधवार को रिलीज किया गया। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। टीजर में रश्मिका का भी खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। मूवी के डायरेक्टर रवींद्र पुल्ले है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है। 

साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने वाली रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म मैसा का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है। सामने आए टीजर में रश्मिका काफी खूंखार नजर आ रही हैं। रश्मिका ने टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- ये तो बस शुरुआत है। हम बस एक शाम मजेदार करना चाहते थे ताकि आपको आज की दुनिया दिखा सकें और बाकी सीरियस बातें? ओहहहहहोहोहोइओ, आप इसे कुछ महीनों में देखेंगे। तो खूब मजे लें! #RememberTheName, @rawindrapulle @jakes_bejoy @shreyaas_krishna.

क्या है रश्मिका मंदाना की फिल्म मैसा के टीजर में

रश्मिका मंदाना की फिल्म मैसा के टीजर की शुरुआत में एक घना जंगल दिखाया गया है, रात में आग की लपटों के बीच एक परछाई दिखाई देती है, जो लड़खड़ा कर चल रही है और इसके हाथ में हथकड़ी और बंदूक भी है। बैक ग्राउंड में आवाज आती है- उन्होंने कहा था हमारी बिटिया मर चुकी है, लेकिन धरती कांप उठी, निगल ना सकी हमारी बच्ची के खून को। हवाएं थम गई, बहा ना सकी उसकी आखिरी सांस को। आग राख हो गई देख ना सकी हमारी जलती हुई बिटिया को। आखिर में मौत खुद मर गई पर मार नहीं सकी उसको। जानते है हमारी बिटिया कौन है। पूरे टीजर में रश्मिका का खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। उनकी आंखों में गुस्सा, हाथ में हथकड़ी और बंदूक, चेहरे से टपकता खून देख रोंगटे खड़े हो गए। टीजर में देखने मिला कि जंगल में रश्मिका को कुछ लोग घेर लेते हैं और उनसे बचने के लिए वो बंदूक तान कर खड़ी हो जाती है औ र जोरदार दहाड़ लगाती है। टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। सभी का कहना है कि पहली बार रश्मिका का अलग अंदाज और लुक देखने मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें... 100% हिट की गारंटी वाले 8 साउथ स्टार्स 2025 में फेल, करोड़ों का नुकसान

फिल्म मैसा के बारे में

रश्मिका मंदाना की फिल्म मैसा के राइटर-डायरेक्टर रवींद्र पुल्ले है। फिल्म को अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर बेस्ड एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है। रश्मिका इसमें एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे उनके करियर का सबसे अलग फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म से इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग भी जुड़े हैं। मूवी की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई हैं। बताया जा रहा है कि ये 2026 में रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें... थलापति विजय की जन नायगन का टाइटल बदला, नए पोस्टर में इस विलेन से भिड़ते दिखे

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अल्लू अर्जुन के हाथ लगी 1000 करोड़ की माइथोलॉजिकल फिल्म, इस रोल में आएंगे नजर
100% हिट की गारंटी वाले 8 साउथ स्टार्स 2025 में फेल, करोड़ों का नुकसान