
सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म जन नायगन को देखने का फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि ये उनके करियर की आखिरी फिल्म है और इसके बाद वे राजनीति में चले जाएंगे। इसी वजह से फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। अब इसी फिल्म से जुड़ा एक धांसू अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है। मेकर्स ने एक नया पोस्टर नए टाइटल के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर के वायरल होते ही फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
थलापति विजय के फैन्स ने फिल्म जन नायगन के लिए उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दी है, क्योंकि फिल्म की रिलीज में अब कुछ वीक ही बचे हैं। वहीं, फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म का नया टाइटल अनाउंस किया है, हालांकि ये टाइटल फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए है। बता दें कि फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स ने हिंदी वर्जन का नाम बदल दिया है, जो जन नायगन की जगह जन नेता होगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपडेट दिया है। फिल्म के न्यू पोस्टर में विजय बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल से भिड़ते नजर आ रहे हैं। तरण ने कैप्शन लिखा- थलपति विजय की फिल्म जना नायगन का हिंदी में नाम बदलकर जन नेता कर दिया गया है । जी स्टूडियोज इसे नॉर्थ इंडिया में 9 जनवरी 2026 को रिलीज करेगा... थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसका हिंदी टाइटल जन नेता घोषित किया है। विजय और बॉबी देओल का शानदार नया पोस्टर भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें... प्रभास की The Raja Saab को OTT डील में बड़ झटका, बिगड़ गया कमाई का गणित
थलापति विजय की फिल्म जन नायगन को लेकर फैन्स एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स द्वारा अभी ऑफशियल घोषणा नहीं की गई। फिल्म के डायरेक्टर एच विनोथ है और इसे केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, प्रियमणि और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें... Rishab Shetty ने 2026 के लिए बनाया मास्टर प्लान, जल्दी करेंगे स्पेशल अनाउंसमेंट