सुपरस्टार प्रभास की द राजा साब इन दिनों चर्चा में है। फिल्म के गाने और रिलीज को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है। इसकी ओटीटी डील में गड़बड़ हो गई हैं, जिससे नुकसान हो गया।
साउथ एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब को देखने का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। मूवी में प्रभास का थोड़ा डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच फिल्म की ओटीटी डील को लेकर खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ओटीटी डील उम्मीद से काफी कम हुई, जिसकी वजह मेकर्स को फिल्म रिलीज से पहले ही नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि इस मूवी के डायरेक्टर मारुति हैं।
प्रभास की द राजा साब का बिगड़ा गेम
प्रभास की फिल्म द राजा साहब संक्रांति सीजन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म ग्रैंड थिएटर रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच मेकर्स की ओटीटी डील को लेकर किया गया कमेंट्स तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म के डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। कई लोगों को हैरानी इस बात से हुई कि उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म को उतनी कीमत नहीं मिली, जितनी निर्माताओं को उम्मीद थी। आंकड़ों या प्रचार का सहारा लेने के बजाए, उन्होंने खुलकर कहा कि मौजूदा ओटीटी बाजार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। प्रोड्यूसर की मानें तो लोअर वैल्यूशन केवल द राजा साहब तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि गैर-थिएटर बाजार में गिरावट देखी जा रही है और दर्शकों के बदलते रुझान और हालिया बॉक्स ऑफिस सिनेरियो के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म सतर्क हो गए हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में पुराने बैंचमार्क को हासिल करने की कोशिश करना मुश्किल होगा। विश्व प्रसाद ने एक स्पष्टीकरण भी जारी करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले इसके बिजनेस के आंकड़ों का आंकलन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म की रियल वैल्यू पता चलेगी।
ये भी पढ़ें... 2025 में नहीं आई इन 7 साउथ स्टार्स की कोई भी फिल्म, 4 का दिखेगा 2026 में जलवा
कब रिलीज हो रही फिल्म द राजा साब
डायरेक्टर मारुति की फिल्म द राजा साब की रिलीज का सभी को बेताबी से इंतजार है। ये मूवी 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, जरीना वाहब, योगी बाबू, सत्या आदि है। 450 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को मलयालम, कन्नड़, हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... यश की Toxic से सामने आया कियारा आडवाणी का FIRST LOOK, किरदार के नाम का भी खुलासा
