
एंटरटेनमेंट डेस्क. पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार:पार्ट 1-सीजफायर (Salaar: Part 1-Ceasefire) से देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने निर्देशित किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसी बीच प्रभास को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके फैन्स उत्साहित हो जाएंगे। बता दें कि प्रभास की डायरेक्टर मारुति (Maruti) के साथ वाली अपकमिंग फिल्म का पहला लुक पोंगल 2024 के मौके पर रिवील किया जाएगा।
प्रोडक्शन हाउस ने की प्रभास की न्यू फिल्म की घोषणा
प्रभास की अपकमिंग फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में ट्विटर पर घोषणा की कि फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर का पोंगल के मौके पर जनवरी में रिवील किया जाएगा। फैन्स की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए प्री लुक पोस्टर के रूप में प्रभास की एक धांसू फोटो रिवील की जाएगी। प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट कर लिखा- पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री प्राउडली एक ट्रांसफॉर्म डायनासोर का अनावरण कर रही है। फर्स्ट लुक और टाइटल पोंगल पर किया जाएगा। #Prabhas #PrabhasPongalFeast @DirectorMaruthi film." फिल्म की लीड एक्ट्रेस और अन्य स्टारकास्ट के बारे में जानकारी अभी छुपाकर रखी है। फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सलार ने बचाया प्रभास का करियर
हालिया रिलीज प्रभास की फिल्म सलार ने उनका डूबता करियर बचा लिया। बता दें कि प्रभास 2017 से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी बैक-टू-बैक फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष सुपरफ्लॉप साबित हुई। हालांकि, उनकी फिल्म सलार ने साल के अंत में जबरदस्त परफॉर्म किया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू लीड रोल में है। फिल्म का बजट 400 करोड़ है।
ये भी पढ़ें...
2024 में 5 स्टार करेंगे स्क्रीन पर वापसी, 3 का करियर रहा महा DISASTER
2024 में 6 बार होगा BO पर महाक्लैश, इन 12 स्टार्स के बीच मचेगा घमासान
2024 की 8 नई जोड़ी, 1 हीरो करेगा खुद से आधी उम्र की हसीना संग रोमांस