कौन है वो इकलौती हीरोइन, जिसने तलाक के बाद ठुकरा दिया 200 करोड़ का गुजारा-भत्ता!

सामंथा रुथ प्रभु का तलाक फिर सुर्खियों में है, खासकर एलीमनी की चर्चा के बीच। उन्होंने नागा चैतन्य से 200 करोड़ का गुजारा भत्ता ठुकरा दिया था।
Gagan Gurjar | Published : Mar 22, 2025 4:22 PM
18

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की शादी टूटे 4 साल का वक्त बीत चुका है। लेकिन अब अचानक उनका तलाक एक बार फिर चर्चा में आ गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 200 करोड़ रुपए की एलीमनी ठुकरा दी थी।

28

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ और चर्चा है कि इसके लिए धनश्री वर्मा को चहल की ओर से 4.5 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता दिया गया है।

38

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक और एलीमनी की ख़बरों के बीच सामंथा रुथ प्रभु का तलाक चर्चा में आ गया है। लोग याद करा रहे हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने तलाक के वक्त पति (अब एक्स) नागा चैतन्य से गुजारा भत्ता लेने से मना कर दिया था।

48

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी 2017 में हुई। लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने और तलाक लेने का फैसला कर लिया। 2021 में कोर्ट से उनके तलाक को मंजूरी मिल गई।

58

बताया जाता है कि तलाक के समय नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु को 200 करोड़ रुपए गुजारे भत्ते के रूप में देने की पेशकश की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने यह रकम लेने से साफ़ इनकार कर दिया।

68

बताया जाता है कि सामंथा किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं चाहती थीं। वे बस आगे बढ़ना चाहती थीं और अपने काम पर फोकस करना चाहती थीं।

78

नागा चैतन्य दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला से दूसरी शादी कर चुके हैं। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज एंड डीके जोड़ी फेम राज निदीमोरू को डेट कर रही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु पिछली बार 2023 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'ख़ुशी' में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मा इनती बांगरम' और 'रक्त ब्रह्मांड' शामिल हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos