'KGF Chapter 2' के बाद अब इस साउथ फिल्म में विलेन बनेंगे संजय दत्त, चार्ज किए इतने करोड़ रुपए

एंटरटेनमेंट डेस्क. KGF Chapter 2 में अधीरा का रोल कर कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाले संजय दत्त अब तमिल फिल्मों में एंट्री ले रहे हैं। KGF 2 में वे विलेन थे और तमिल फिल्म में भी वे विलेन बनेंगे, जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम चार्ज की है। पढ़िए डिटेल…

Gagan Gurjar | Published : Feb 1, 2023 9:08 AM IST
16

हम बात कर रहे हैं थलापति विजय स्टारर अपकमिंग फिल्म की, जिसका शुरुआती टाइटल 'थलापति 67' रखा गया है। इस फिल्म से संजय दत्त के किरदार का तो फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उनका दमदार लुक सामने आ गया है।

26

'थलापति 67' की प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने उनका पोस्टर साझा करते हुए तमिल सिनेमा में उनका स्वागत किया है। स्टूडियो की ओर से कैप्शन में लिखा गया है, "संजय दत्त सर का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और यह घोषणा करते हुए ख़ुशी है कि वे थलापति 67 का हिस्सा हैं।"

36

पोस्टर के साथ संजय दत्त का बयान भी साझा किया गया है। बकौल संजय दत्त, "जब मैंने 'थलापति 67' का वन लाइनर सुना, तभी मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनना तय कर लिया। इस जर्नी की शुरुआत को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं।"

46

इस बीच फिल्म के लिए संजय दत्त की फीस को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

56

'थलापति 67' एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे लोकेश कनागराज निर्देशित कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय इस फिल्म में एक क्रिमिनल के रोल में नजर आएंगे। तृषा कृष्णन इस फिल्म की लीड हीरोइन हैं।

66

बात संजय दत्त की करें तो साउथ सिनेमा में उनकी जबर्दस्त शुरुआत हुई है। 2022 में उनकी चार फ़िल्में आई थीं, जिनमें से 'तुलसीदास जूनियर', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' बॉलीवुड मूवीज थीं और तीनों ही फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई थीं। सिर्फ कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' ही ब्लॉकबस्टर रही थी, जिसने लगभग 1255 करोड़ रुपए कमाए थे।

और पढ़ें…

साउथ की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही करली तगड़ी कमाई, जानिए कितने करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई?

अनुराग कश्यप का शॉकिंग खुलासा - 22 साल की बेटी कहती है, कैसे भी कमाऊं आपको क्या प्रॉब्लम?

600 करोड़ी 'पठान' देकर भी तीनों खान में सबसे फ़िसड्डी हैं SRK, आमिर खान हैं बॉक्स ऑफिस के किंग

शादी की ख़बरों के बीच कहीं टॉवल तो कहीं बाथरोब में दिखीं अक्षरा सिंह, खोल दिया बैचलर पार्टी का राज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos