साउथ स्टार धनुष ने पेरेंट्स को गिफ्ट किया आलीशान बंगला, कीमत है करोड़ों में, 6 INSIDE PHOTOS

Published : Feb 20, 2023, 01:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वाथी से इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि धनुष ने पेरेंट्स को चेन्नई में एक आलीशान घर गिफ्ट किया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, नीचे देखें…

PREV
16

बता दें कि धनुष ने अपने पेरेंट्स के लिए चेन्नई में एक लग्जरी घर खरीदा है, जो अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। इस घर की फोटोज भी सामने आई हैं।

26

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष ने अपने पेरेंट्स को जो बंगला गिफ्ट किया है, उसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपए हैं। 

36

सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष ने चेन्नई के पोएस गार्डन में घर खरीदा है। डायरेक्ट सुब्रमण्यम शिवा ने धनुष के इस नए घर की जानकारी दी और कुछ फोटोज भी शेयर की।

46

डायरेक्ट सुब्रमण्यम शिवा फेसबुक पर धनुष के पेरेंट्स कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के साथ नए आलीशान घर की फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दिला रहा है। उन्होंने पेरेंट्स को स्वर्ग जैसा घर दिया। इसके साथ ही उन्होंने धनुष को अपने करियर में सफल होने का आशीर्वाद भी दिया।

56

आपको बता दें कि धनुष के माता-पिता अपने नए घर मे शिफ्ट हो गए हैं। सामने आई फोटोज में धनुष का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रही है। लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। 
 

66

धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर हैं। फिलहाल वे कैप्टन मिलर नामक फिल्म में काम कर रहे हैं। अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है।

ये भी पढ़ें..
क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा ने सालों बाद किया खुलासा

करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, Inside Photos

सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP
 

Recommended Stories