1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इतनी सी दूर है 'पठान', जानिए अब तक कितनी कर ली कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' (Pathaan) की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है। YRF स्पाई यूनिवर्स की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने दुनियाभर में इतना कलेक्शन कर लिया है कि अब यह 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है।
Gagan Gurjar | Published : Feb 19, 2023 2:18 PM IST
जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 981 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी कि अब इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए महज 19 करोड़ रुपए की जरूरत और है, जो यह आसानी से कमा सकती है।
अगर 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेती है तो यह भारत की ऐसी पांचवी और हिंदी की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले 'दंगल', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन', 'KGF चैप्टर 2' और 'RRR' यह इतिहास रच चुकी हैं।
भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 500 करोड़ रुपए को क्रॉस कर गया है। हिंदी वर्जन ने 493 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है तो वहीं अगर तमिल और तेलुगु वर्जन की कमाई भी इसमें जोड़ दी जाए तो यह लगभग 511 करोड़ रुपए हो जाता है।
फिल्म के कलेक्शन में उछाल के इरादे से मेकर्स ने इस वीकेंड मल्टीप्लैक्स के लिए कुछ स्कीम निकाली थीं, जिसका फायदा इसे मिला है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फिल्म का टिकट फ़्लैट 110 रुपए मिल रहा था तो वहीं शनिवार और रविवार के लिए इसकी कीमत फ़्लैट 200 रुपए रखी गई थी।
इन स्कीम्स की बदौलत शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को जहां भारत में फिल्म की कमाई लगभग 2.20 करोड़ रुपए रही तो वहीं शनिवार को इसे 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखा जा सकता है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। इस सप्ताह रिलीज हुई 'शहजादा' को बॉक्स ऑफिस पर फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका फायदा सीधे तौर पर 'पठान' को मिलना तय है। यानी कि अभी 24 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार स्टारर 'सेल्फी' तक 'पठान' के कमाई के रास्ते पूरी तरह खुले हुए हैं।