TRP गेम में छिन गई 'अनुपमा' की बादशाहत, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में अब कौन-सा शो है नंबर 1

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली स्टारर TV शो 'अनुपमा' टीआरपी रेटिंग में नीचे चला गया है। किसी और सीरियल्स ने इसे पहले पायदान से नीचे खिसका दिया है। दरअसल, ऑर्मेक्स ने बीते सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी है। जानिए अब कौनसा सीरियल नंबर 1 पर काबिज है...

Gagan Gurjar | Published : Feb 1, 2023 11:20 AM IST
110

बीते कुछ समय से स्टार्स की आवाजाही और लो टीआरपी के कारण चर्चा में चल रहा कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी के मामले में नंबर वन स्थान पर है। 14 साल से चल रहे इस शो ने अनुपमा की बादशाहत छीन ली है। 

210

लंबे समय तक नंबर वन की पॉजिशन पर कब्जा जमाए रहा 'अनुपमा' इस बार पिछड़ गया है। यह शो अब पहले नहीं, बल्कि दूसरे स्थान पर है। 

310

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 16 सीजन दर्शकों के पसंदीदा शोज में शामिल है। सलमान खान का यह शो इस बार तीसरे स्थान पर है। 

410

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ने टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 'द कपिल शर्मा शो' का स्थान इस सूची में चौथा है। 

510

टीआरपी की लिस्ट में पांचवां स्थान सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने अपने नाम किया है। विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया इस शो के जज हैं और यह अयोध्या के ऋषि सिंह और कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती जैसे कंटेस्टेंट की वजह से खूब चर्चा में रहता है।

610

'ये रिश्ता कहलाता है' का स्थान टीआरपी लिस्ट में छठा है। प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जैसे स्टार्स से सजा यह शो दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। 

710

टीना फिलिप्स, मुग्धा चाफेकर और कृष्णा कौल जैसे स्टार्स से सजा फैमिली ड्रामा 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी की सूची में 7वें स्थान पर है। प्राची और रणबीर की लव स्टोरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। 

810

फैमिली ड्रामा 'कुंडली भाग्य' ने इस बार 8वें स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है।  श्रद्धा आर्य और मोहित जौरा जैसे स्टार्स से सजा यह फैमिली ड्रामा हमेशा से दर्शकों के पसंदीदा शोज में शामिल रहा है।

910

टीआरपी की लिस्ट में 9वें स्थान पर निहारिया रॉय और शब्बीर अहलुवालिया स्टारर 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' है। राधा और मोहन की प्रेम कहानी पर दर्शक खूब दिल लुटा रहे हैं।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos