पाई-पाई को मोहताज तमिल फिल्म प्रोड्यूसर वीए दुरई का निधन, परिवार ने इसलिए छोड़ दिया था साथ

Tamil Film Producer VA Durai Death. तमिल फिल्मों के जानेमाने प्रोड्यूसर वीए दुरई का निधन हो गया है। वे 69 साल के थे। कहा जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज थी और उनका लगातर इलाज चल रहा था। सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंज जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पितामगन,गजेंद्र,लवली जैसी कई तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर वीए दुरई (VA Durai) का निधन हो गया है। 69 साल के वीए दुरई काफी समय से डायबिटीज से पीड़ित थे और उनका इलाज भी चल रहा था। उन्होंने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तमिल स्टार्स लगातार अपनी श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। वीए दुरई, जिन्होंने पॉपुलर फिल्म मेकर एएम रत्ननाथ के साथ सहयोगी के रूप में काम किया, ने बाद में एवरग्रीन इंटरनेशनल नामक एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी । इस कंपनी के तहत उन्होंने विक्रम,सूर्या,विजयकांत, सत्यराज सहित लीड स्टार्स के साथ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप फिल्में बनाईं थी।

कंगाल हो गए थे प्रोड्यूसर वीए दुरई

Latest Videos

प्रोड्यूसर वीए दुरई ने एन्नमा कन्नू, लूटी, पितामगन, गजेंद्र, नाइकुट्टी जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। विशेष रूप से बाला द्वारा निर्देशित और उनके द्वारा प्रोड्यूस विक्रम सूर्या की फिल्म पितामगन के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में जबरदस्त रिस्क लिया, जिसकी वजह से उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई। इसी कारण उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति खो दी। संपत्ति खो देने के बाद उनके परिवार ने उन्हें छोड़ दिया और उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं था। टेंशन में रहने और परिवार के छोड़ के जाने के बाद वे डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गए। डायबिटीज के कारण उनके दोनों पैरों में अल्सर हो गया था।

मदद के लिए लगाई थी प्रोड्यूसर वीए दुरई ने गुहार

रिपोर्ट्स की मानें तो वीए दुरई ने पिछले मार्च में एक वीडियो जारी कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद सूर्या और विक्रम सहित कई स्टार्स ने उनकी मदद की थी। इसी बीच डायबिटीज का लगातार इलाज करा रहे वीए दुरई का सोमवार रात निधन हो गया। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

9 महीनों में बॉलीवुड ने कमाए 2750 Cr, इन 2 सुपरस्टार्स ने पलटा BO गेम

इस साल BOX OFFIEC पर 5 सबसे बड़े क्लैश, 10 स्टार में होगी तगड़ी टक्कर

मिलिए माहिरा खान के दूसरे पति से, इस चीज का है करोड़ों का बिजनेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम