'Jai Hanuman' में हनुमान बनेंगे रॉकिंग स्टार यश? सामने आई इस खबर की सच्चाई

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कन्नड़ फिल्मों के रॉकिंग स्टार यश प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'जय हनुमान' में रावण का रोल कर रहे हैं। फिर एक रिपोर्ट में कहा गया कि वे इस फिल्म में हनुमान बनने जा रहे हैं। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है...

एंटरटेनमेंट डेस्क. रॉकस्टार यश अपकमिंग फिल्म 'जय हनुमान' में हनुमान का रोल नहीं कर रहे हैं। इस बात पर लगभग मुहर लग गई है। रिपोर्ट्स में यश से जुड़े सूत्रों ने वायरल ख़बरों का खंडन किया है। बताया जा रहा है कि यश फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट पर फोकस रखना चाहते हैं। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि यश अपकमिंग फिल्म 'जय हनुमान' में महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म में हनुमान का रोल करेंगे। लेकिन अब खुद यश की टीम ने एक अन्य मीडिया हाउस से बातचीत में अटकलों पर विराम लगा दिया है।

'जय हनुमान' में हनुमान नहीं बनेंगे यश!

Latest Videos

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, यश 'जय हनुमान' में हनुमान नहीं बनेंगे। रिपोर्ट में यश की की टीम के हवाले से लिखा है, "खबर में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। वे (यश) इस तरह का कोई रोल करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। रॉकिंग स्टार यश हर फिल्म को चुनने से पहले उस पर ढेर सारा वक्त लगाते हैं और उसके बारे में बहुत विचार करते हैं। फिलहाल वे पूरी तरह 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' में व्यस्त हैं।" इससे पहले कुछ रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया था कि यश 'जय हनुमान' में रावण का रोल करने जा रहे हैं।

तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' का सीक्वल है 'जय हनुमान'

'जय हनुमान' तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु फिल्म 'हनुमान' की सीक्वल है, जिसका अनाउंसमेंट फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद किया है। प्रशांत वर्मा निर्देशित 'हनुमान' का निर्माण लगभग 40 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशन भी प्रशांत वर्मा करेंगे। हालांकि, अभी तक इसके लीड एक्टर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

अगले साल रिलीज होगी यश की 'टॉक्सिक'

यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक : : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' है। यह कन्नड़ फिल्म है, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

उम्र 24 साल, रील बनाकर बनी करोड़पति, खरीद लिया अक्षय कुमार का घर

COVID के बाद विदेशों में छाई ये 10 हिंदी फ़िल्में, कमाई कर देगी हैरान!

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts