7 महीने बाद काम पर लौट रहीं 36 साल की सामंथा, बोलीं- मैं पूरी तरह बेरोजगार थी

36 साल की सामंथा ने जुलाई 2023 में काम से लगभग एक साल का ब्रेक लिया था। उन्हें पिछली बार फिल्म 'कुशी' में देखा गया था, जिसमें विजय देवरकोंडा उनके हीरो थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों की पॉपुलर और खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु पूरे 7 महीने बाद काम पर लौट रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है। हालांकि, इस बार वे किसी फिल्म से नहीं, बल्कि हेल्थ पॉडकास्ट से वापसी करेंगी। सामंथा ने 2022 में अपनी बीमारी का खुलासा किया था और इसके लगभग सालभर बाद काम से ब्रेक ले किया था। उन्होंने बताया था कि वे एक ऑटोइम्यून कंडीशन मायोसाइटिस से गुजर रही हैं। उनके इस खुलासे के बाद उनके फैन्स निराश हो गए थे और उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे थे।

सामंथा रुथ प्रभु ने किया यह अनाउंसमेंट

Latest Videos

36 साल की सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कह रही हैं, "आखिर मैं काम पर वापस लौट रही हूं। इसके अलावा इस बीच मैं पूरी तरह जॉबलेस थी। लेकिन मैं एक दोस्त के साथ कुछ मजेदार कर रही हूं। यह एक हेल्थ पॉडकास्ट है।" सामंथा ने आगे लिखा है, "यह काफी अप्रत्याशित है। लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मुझे वाकई पसंद है। कुछ ऐसा, जिसके बारे में मैं बेहद पैशनेट हूं। उम्मीद करतीं कि आपमें से कुछ लोगों के लिए यह बेहद उपयोगी होगा। मैंने इसकी मेकिंग को एन्जॉय किया है।" सामंथा के मुताबिक़, उनका हेल्थ पॉडकास्ट अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा।

पिछली बार सामंथा ने इस वेब शो की शूटिंग की थी

सामंथा रुथ प्रभु ने पिछली बार जुलाई 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन चैप्टर के लिए शूटिंग की थी और फिर काम से ब्रेक लिया था। ताकि वे अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें। 2022 में अपनी फिल्म 'यशोदा' की रिलीज से पहले खुलासा किया था कि वे मायोसाइटिस से जूझ रही हैं। बाद में कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने बीमारी का इलाज कराने के लिए 25 करोड़ रुपए उधार लिए हैं तो उन्होंने इन ख़बरों का खंडन किया था और कहा था कि इससे बेहद कम राशि में उनका इलाज हो रहा है।

और पढ़ें…

सलमान खान से छिनी एक और बड़ी फिल्म! पुराने दोस्त के साथ टूटा रिश्ता

लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर हुई तो ऐसा था आमिर का हाल, Ex-Wife का खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan