Anek का ट्रेलर रिलीज होते देश में गरमाया आज़ादी के समय का मुद्दा, Ayushmann Khurrana का ये सीन हुआ वायरल

Trailer release of movie Anek : मूवी अनेक के ट्रेलर का एक खास सीन वायरल हो गया है। सीन में आयुष्मान ने भारतीय पहचान पर एक बेहद उत्तेजक सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, "उत्तर भारतीय नहीं, दक्षिण भारतीय नहीं, पूर्वी भारतीय नहीं, पश्चिम भारतीय नहीं। सिर्फ भारतीय कैसे होता है आदमी ?"

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trailer release of movie Anek :  देश में भाषाई आधार पर राज्यों का विभाजन हो या फिर राष्ट्रीय भाषा का चुनाव करना है, ये आजादीके बाद से ही बहुत जटिल मुद्दा रहा है।  देश में पश्चिम बंगाल में बंगाली,ओडीशा में उड़िया, दक्षिण के राज्यों,तेलगू,तमिल, मलयालम, नॉर्थ ईस्ट में रीजनल लैग्वेज और मध्या भारत में बहुतायत से हिंदी भाषा बोली और समझी जाती है। इस दौरान बीच- बीच में विभिन्न राज्यों में किसी ना किसी मुद्दे पर भाषाई विवाद भी चलता रहता है। 

भाषा में भेद से कई समस्याओं का करना पड़ता है सामना

Latest Videos

भाषाई विभेद और नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ नस्लवादी भेदभाव पर आधारित अनेक फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। इस फिल्म में लीड रोल आयुष्मान खुराना ने निभाया है।  नई फिल्म अनेक का ट्रेलर रिलीज होते ही एक बार फिर भाषाई मुद्दा गरमाने लगा है। 

 अनेक फिल्म का एक  सीन हुआ वायरल

मूवी अनेक के ट्रेलर का एक खास सीन वायरल हो गया है। सीन में आयुष्मान ने भारतीय पहचान पर एक बेहद उत्तेजक सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, "उत्तर भारतीय नहीं, दक्षिण भारतीय नहीं, पूर्वी भारतीय नहीं, पश्चिम भारतीय नहीं। सिर्फ भारतीय कैसे होता है आदमी ?" (उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, पूर्व भारतीय या पश्चिम भारतीय नहीं। कोई सिर्फ भारतीय कैसे बनता है?)

ट्विटर पर भाषाई विवाद पर छिड़ी जंग 
यह सवाल इंटरनेट पर कई लोगों ने उठाना शुरु कर दिया है। खासकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन ( Kiccha Sudeep and Ajay Devgn's) की ट्विटर पर हुई बातचीत के बाद भाषाई  राजनीति पर सवाल उठने लगे हैं। 
 

कौन भारतीय है और कौन नहीं
फिल्म उत्तर-पूर्वी भारत में उग्रवाद और राजनीतिक अशांति के मुद्दे पर फोकस करके बनाई गई है। सब्जेक्ट से रिलेट करते हुए इसमें ह देश के भीतर नस्लवाद और भाषाई राजनीति के मुद्दों को उठाया गया है। भारत में कैसे एक मुख्य भाषा एक नागरिक के 'भारतीयता' को परिभाषित कर सकती है। इस मुद्दे को बहुत ही सशक्त तरीके से उठाया गया है।  आयुष्मान इस मामले में हिंदी का उदाहरण देते हैं और पूछते हैं कि कोई भाषा कैसे परिभाषित कर सकती है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं।

अनुभव सिन्हा ने उठाया नॉर्थ ईस्ट के लोगों का मुद्दा
अनुभव सिन्हा, जो अपनी फिल्मों के जरिए अक्सर  सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्में बनाते हैं। अनेक का ट्रेलर रिलीज होते ही हम एक बार फिर ये सोचने के लिए मजबूर हुए हैं कि क्या हम वाकई नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ नस्लवादी व्यवहार तो नहीं कर रहे । 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi