Bigg Boss 17 Twists: पति के होते हुए भी अकेली पड़ी अंकिता लोखंडे, क्या होगा अब अगला कदम

Published : Oct 18, 2023, 08:44 AM IST
Salman Khan Bigg Boss 17

सार

Salman Khan Bigg Boss 17: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है। शो हुए अभी 2 दिन ही हुए और घर के अंदर घमासान मचा हुआ है। टीवी के 2 कपल के बीच अनबन शुरू हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलामन खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंस्ट्स के बीच दिल दिमाग दम का खेल शुरू हो गया है। इसी शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीवी को 2 कपल यानी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain) और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Aishwarya Sharma-Neil Bhatt) के बीच अनबन शुरू हो गई है। न्यू प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता पति पर इल्जाम लगा रही है और फूट-फूटकर रो रही है। वहीं ऐश्वर्या शर्मा भी पति से बात करते-करते रोती नजर आई रही है।

 

 

Bigg Boss 17 में रियल लाइफ जोड़ियों में शुरू हुई टकरार

बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में रियल लाइफ जोड़ी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के बीच बहस देखने को मिलेंगी। अपकमिंग एपिसोड में, बिग बॉस ऐश्वर्या और नील के बीच कम्यूनिकेटर के रूप में काम करने की कोशिश करते हैं। नील ने ऐश्वर्या से पूछा-"जरा खुल कर बात करो," तो ऐश्वर्या टूट जाती है और कहती है- "एक तो पता नहीं मेरा मूड स्विंग हो रहा है, पागल जैसा। समझ नहीं आ रहा है।" फिर पर रोने लगती है। दूसरी तरफ विक्की पत्नी अंकिता को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। अंकिता का दावा है कि विक्की उनके साथ नहीं हैं और ये उनके पहले तय किए गए फैसले से बिल्कुल उलट है। अंकिता कहती हैं- "मुझे घर जा के बोला था कि हम साथ रहेंगे। हम साथ कहीं नहीं हैं। मेरे लिए मेरे को दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मेरे को मेरा इंसान हर्ट कर सकता है। और मैं हर्ट नहीं हो रही हूं।" विक्की माफी मांगता है और अंकिता से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वह आगे कहती है- "मुझे बहुत अकेला सा लग रहा है। तू हर जगह है विक्की, बस मेरे साथ नहीं है।"

बिग बॉस 17 में नॉमिनेशन टास्क

दूसरे दिन बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा। टास्क के बाद बिग बॉस ने मन्नारा चोपड़ा, नावेद सोले और अभिषेक कुमार को सीजन के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया। बता दें कि विक्की जैन के इस व्यवहार से मन्नारा टूट गई थी और उसे महसूस हुआ कि विक्की ने उसे धोखा दिया है। दूसरी ओर, नामांकित प्रतियोगियों में से एक के रूप में अपने नाम की घोषणा होने के बाद नावेद सोले रो पड़े। बता दें कि बिग बॉस के डेली एपिसोड कलर्स पर प्रसारित हो रहे हैं। इतना ही नहीं ये जियो सिनेमा पर 24/7 लाइव चैनल उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें..

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

डंकी, सालार-Tiger 3 नहीं, इस इंडियन फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए 100 Cr

ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में

कौन है BB17 का यह महंगा कंटेस्टेंट, जिसका दंगों में लुट गया था सबकुछ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार