दयाबेन के तारक मेहता.. छोड़ने की असल वजह का खुलासा, इस शख्स ने खोली मेकर्स के गंदे खेल की पोल

Published : Jun 18, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : Jun 18, 2023, 04:54 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल काफी समय विवादों में बना हुआ है। शो छोड़ चुके स्टार्स एक के बाद सामने आकर मेकर्स की गंदी करतूरों का काला चिट्ठा खोल रहे है। अब शो के एक्स डायरेक्टर ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की असल वजह का खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शी तारक मेहता उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब शो के एक्स डायरेक्टर मालव राजद (Malav Rajda) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि दिशा वकानी (Disha Vakani),जो दयाबेन का किरदार निभा रही थी, ने आखिर शो क्यों छोड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक बताया कि दिशा के कभी वापस न आने के कारणों का खुलासा किया है। इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में मालव ने खुलासा किया -"दिशा वकानी के लिए पैसा कभी मायने नहीं रखता था, न ही उन्होंने पैसे और भुगतान के लिए शो छोड़ा था। उन्हें काम करना पसंद था और वह पैसों के मामले में बिल्कुल अलग थी।"

दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी की वजह से लिया था ब्रेक

मालव राजद ने बताया कि दिशा वकानी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की वजह से शो से ब्रेक ले लिया था। प्रोडक्शन टीम उन्हें वापस लाने के लिए लगातार बातचीत कर रही थी। दिशा कई बार वापस आने के लिए तैयार भी हुईं, लेकिन कोई न कोई प्रॉब्लम की वजह से वो शो से बाहर हो गईं और वापस नहीं आ सकी। पहली बार जब उसने वापस आने का मन बनाया, तो कोविड लॉकडाउन एक कारण बन गया। ऐसे में उसकी बेटी छोटी थी, और वह उसे छोड़ नहीं सकती थी, जिसके कारण उन्होंने शो में फिर से आने से इनकार कर दिया। कोविड के बाद, उनसे फिर संपर्क किया गया था लेकिन उस समय तक वह दूसरी बार प्रेग्नेंट थी।

दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट क्यों नहीं मिला?

मालव राजद ने खुलासा किया कि दयाबेन की भूमिका के लिए किसी अन्य हीरोइन को लाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी नई एक्ट्रेस उनके एनर्जी लेवल की नहीं मिली। इस कारण से, निर्माताओं ने किसी और को लाने की प्लानिंग को छोड़ दी। वहीं, दिशा के साथ इतने सालों तक काम करने के अपने अनुभव पर मालव ने कहा कि दिशा बहुत ही सरल और सुलझी हुई महिला हैं। वह बेहद सादगी से अपनी जिंदगी जीती हैं।

कईयों ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

हाल के दिनों में, कई अन्य स्टार्स ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है, जिसमें शैलेश लोढ़ा भी शामिल हैं, जिन्हें शो में तारक मेहता का लीड रोल प्ले करते देखा गया था। वहीं. जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर असित मोदी की गंदी हरकतों और गंदे खेल की पोल खोली थी। दूसरी ओर सालभर पहले शो को अलविदा कह चुका मोनिका भदौरिया ने भी मेकर्स की काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोला था।

 

ये भी पढ़ें...

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

एकता कपूर के शो Kahaani Ghar Ghar Ki के इन 9 स्टार्स का बदला इतना लुक, 2 तो नहीं आ रहे पहचान में

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?