कपिल ने जवाब में कहा, "वही तो मैं बोल रहा हूं। मेरे को इस फेज में ऐसा ही लगता था। मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना। दिखता ही नहीं था ऐसा कुछ। ना कोई समझाने वाला था, ना कोई टेक केयर करने वाला। ये भी पता नहीं चलता था कि आसपास जो लोग है, वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं या नहीं। स्पेशली कलाकारों के लिए।"