ख़ुदकुशी करना चाहते थे सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा! जानिए आखिर क्या थी इसकी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा की मानें तो उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब वे अपनी जिंदगी को ख़त्म करने के बारे में सोचने लगे थे। 41 साल के कॉमेडियन ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। जानिए कपिल ने क्या कुछ कहा…

Gagan Gurjar | Published : Mar 11, 2023 5:40 PM
15

कपिल के मुताबिक़, यह 2017 में तब की बात है, जब वे जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनकी मदद के लिए कोई उनके आसपास नहीं है।

25

कपिल शर्मा न्यूज चैनल आज तक के स्पेशल सेगमेंट सीधी बात में बात कर रहे थे, जिसका प्रोमो हाल ही में सामने आया है। इस दौरान जब कपिल से पूछा गया कि क्या कभी उनके मन में ख़ुदकुशी के ख़याल आए हैं। 

35

कपिल ने जवाब में कहा, "वही तो मैं बोल रहा हूं। मेरे को इस फेज में ऐसा ही लगता था। मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना। दिखता ही नहीं था ऐसा कुछ। ना कोई समझाने वाला था, ना कोई टेक केयर करने वाला। ये भी पता नहीं चलता था कि आसपास जो लोग है, वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं या नहीं। स्पेशली कलाकारों के लिए।"

Related Articles

45

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों बतौर लीड हीरो अपनी तीसरी फिल्म 'ज्विगाटो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की डायरेक्टर नंदिता दास हैं और इसे एपलॉस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। कपिल के साथ इस फिल्म में शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं। फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है। इससे पहले ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ में कपिल लीड रोल में दिख चुके हैं। 

55

दूसरी ओर कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए लगातार अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो के हालिया एपिसोड में खुद कपिल शहाना गोस्वामी और नंदिता दास के साथ पहुंचे थे, ताकि अपने शो से अपनी ही फिल्म का प्रमोशन कर सकें।

और पढ़ें…

28 साल के बच्चों की मां को इस अंदाज़ में पोज देते देखा तो भड़के लोग, बोले- लानत है तुम पर

ऑस्कर 2023: एकेडमी अवॉर्ड में जाने वाली पहली फिल्म थी 'मदर इंडिया', भारत ने इन 9 मामलों में रचा इतिहास

CITADEL के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिली एक्टर के बराबर फीस, 22 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

सतीश कौशिक की मौत के मामले में ट्विस्ट: पुलिस को होली पार्टी वाली जगह से मिली दवाइयां, फार्महाउस का मालिक फरार

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos