
एंटरटेनमेंट डेस्क, amitabh bachchan bhuvan bam tanmay bhat samay raina kbc episode । कौन बनेगा करोड़पति 16 ( Kaun Banega Crorepati 16) के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने चार न्यू कमर एक्टर को अपने शो में इन्वाइट किया। समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और के अलावा कर्ली टेल्स नाम से चैनल चलाने वाले कामिया जानी ( यूट्यूबर ) के साथ बात की, समय और तन्मय एक जोड़ी के रूप में एक साथ हॉट सीट पर आए और भुवन और कामिया ने एक जोड़ी के रूप में गेम खेला।
समय रैना जो यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के बाद काफी पॉप्यलर हो चुके हैं। उन्होंने सोनी मैक्स पर अमिताभ की फिल्म सूर्यवंशम के रिपीट पर रिपीट प्रसारण पर चुटकी लेते हुए कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि 1999 की ड्रामा फिल्म को कई बार देखा। समझ नहीं आता कि जब पहली बार में पता चल गया था कि खीर में जहर है तो फिर उसे दोबारा खाया ही क्यों।
अविनाश मिश्रा की ज़िप खोलो...एल्विश यादव के कॉमेन्ट पर मचा बवाल
वही समय ने अमिताभ से शहंशाह से के अपने फेमस डायलॉग, "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह", इतना सुनते ही समय ने कहा, "आपने बेटा बना ही दिया है तो संपत्ति में थोड़ा हिस्सा दे दीजिए ? इस पर तन्मय भट्ट और अमिताभ बच्चन पेट पकड़कर हंसने लगे।
इसलिए अब पाकिस्तान की बहू नहीं बनेंगी राखी सावंत, सामने आई चौंकाने वाली वजह
नेटिज़न्स ने समय रैना की हाजिर जवाबी को बेहतरीन बताया है। इंटरनेट यूजर्स ने इसपर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एख शख्स ने लिखा- देखिए बिना किसी डबल मीनिंग के कैसे लोगों को हंसाया जा सकता है। समय रैना के पास ये काबिलियत है। वहीं दूसरे ने लिखा- आज हम सभी समय रैना के फैन बन गए हैं। वो दूसरे कपिल शर्मा बन सकते हैं।