एल्विश यादव और रजत दलाल के पॉडकास्ट का नया प्रोमो विवादों में घिरा। रजत के विवियन डीसेना पर 'ज़िप' वाले कमेंट ने आग में घी डाल दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, elvish yadav podcast rajat dalalkaranvir । रजत दलाल के साथ एल्विश यादव के पॉडकास्ट में एक नए प्रोमो ने खासा बवाल मचाया हुआ है। ये यूट्यूब पर लोगों का अटेंशन खींच रहा है। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही बिग बॉस 18 का भी एंड हो गया है। हालांकि, इसके कंटस्टेंट और उनके सपोटर्स के बीच अभी भी टेंशन बरकरार है।
सोशल मीडिया पर भिड़ रहे हैं, रजत दलाल के साथ एल्विश यादव के पॉडकास्ट के एक नए प्रोमो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ये वीडियो यूट्यूब पर लोगों का ध्यान खींच रहा है।
जिप खोलने की बात पर हुआ विवादप्रोमो में रजत अन्य कंटस्टेंट पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश उन्हें विवियन डीसेना की तस्वीर दिखाते हैं, तो रजत कहते हैं, “देखो काम धाम की बात है ऐसा, हॉलीवुड से भाई को आ रहे हैं बहुत ऑफर, ड्राइवर का लड़के का। मेरे से आज कल लोग बहुत पूछ रहे हैं कि विवियन भाई मिल नहीं रहे, वो थोड़ा अविनाश की ज़िप खोल के देख।इसलिए अब पाकिस्तान की बहू नहीं बनेंगी राखी सावंत, सामने आई चौंकाने वाली वजह
इस वीडियो पर फैंस के बीच हो रही ट्रोलिंग-
सेट पर हादसा! अर्चना पूरन सिंह को लगी गंभीर चोट, जानें क्या हुआ?
