क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर विकास सेठी का निधन, 48 की उम्र में ली आखिरी सांस

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है। वे 48 साल के थे। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनके निधन से टीवी जगत में शोक की लहर है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और कहीं तो होगा (Kahiin To Hoga) सहित कई पॉपुलर सीरियलों में काम करने वाले एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) का निधन हो गया है। वे 48 साल के थे। उनके निधन से टीवी जगत शोक में है। कोई भी उनकी निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो निधन से पहले 48 साल के विकास को जबरदस्त दिल का दौरा पड़ा था। वे अपने पीछे पत्नी जाह्नवी और जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं।

पॉपुलर एक्टर थे विकास सेठी

Latest Videos

विकास सेठी एक पॉपुलर इंडियन टीवी स्टार थे, जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने 2003 में एडल्ट ड्रामा ऊप्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, शो जबरदस्त तरीके से फ्लॉप रहा। इसके बाद वे कुछ फिल्मों और टीवी सीरियलों में सपोर्टिंग रोल करते नजर आए। फिर उन्होंने कहीं तो होगा सीरियल में श्याम शेरगिल का किरदार निभाया और घर-घर में फेमस हुए। श्वेता तिवारी के सीरियल कसौटी जिंदगी की में विकास ने प्रेम बसु का रोल किया। विकास ने और भी कई टीवी शोज में काम किया। आपको बता दें कि वे करन जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी नजर आए थे।

2021 में हुई थी विकास सेठी के पैर की सर्जरी

बता दें कि 2021 में विकास सेठी के पैर की सर्जरी हुई थी और उस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें डेढ़ महीने आराम करने की सलाह दी थी। उस वक्त उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि वे जल्दी ही ठीक होकर वापसी करेंगे। वे अपने दोस्तों और फैन्स के साथ वीडियोज भी बनाएंगे। बता दें कि आराम करने के दौरान उनका वजन बढ़ गया था। उन्होंने ठीक होने के बाद खुद को शेप में लाने के लिए जमकर वर्कआउट भी किया था।

विकास सेठी का वर्कफ्रंट

विकास सेठी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, उतरन, गीत हुई सबसे पराई और ससुराल सिमर का जैसे सीरियलों में काम किया था। इसके अलावा वे नच बलिए सीजन 4 में अपनी पत्नी जाह्नवी के साथ नजर आए थे। उन्होंने कभी खुशी कभी गम, दीवानापन जैसी फिल्मों में काम किया था। वे एकाध साउथ की फिल्म में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें…

YRKKH Maha बवाल: दादी सा की घटिया चाल पर कैसे वार करेगी अभिरा

Megha Barsenge महा धमाका: ऐसे खुलेगी मनोज की पोल, उड़ेंगे मेघा के होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna