OTT पर धमाका : Criminal Justice समेत दो नई सीरीज, सस्पेंस से भरपूर !

Published : May 26, 2025, 05:30 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 05:33 PM IST

इस हफ़्ते क्रिमिनल जस्टिस का नया सीज़न और नई क्राइम सीरीज़ कनखजूरा OTT पर रिलीज़ हो रही हैं। पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है, जबकि कनखजूरा में रोशन मैथ्यू और मोहित रैना एक पुलिस मुखबिर की कहानी लेकर आ रहे हैं।  

PREV
16

इस हफ़्ते (26 मई से 1 जून) OTT के प्रशंसकों के लिए दो अवेटेड वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। एंटरटेनिंग कोर्टरूम ड्रामा के अलावा फैमिली ड्राम की बेहद मनोरंजक कहानियां इसमें देखने को मिलेगी।

26

Criminal Justice Season 4

रिलीज की तारीख: 29 मई, 2025

प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार

पॉप्युलर ओटीटी सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का अवेटेड चौथा सीजन बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। इस शो में पंकज त्रिपाठी ने क्लेवर लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका निभाई हैं। यह ड्रामा माधव के इर्द-गिर्द घूमती है, वो एक ऐसे परिवार के जटिल मामले का केस अपने हाथ में लेता है, जो एक रहस्य में उलझे हुए हैं।

36

रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में बरखा सिंह, श्वेता बसु प्रसाद, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आशा नेगी, पूरब कोहली और देशना दुगड़ भी लीड रोल में हैं। इसका निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियो के सपोर्ट से किया गया है।

46

Kankhajura

रिलीज़ की तारीख: 30 मई, 2025

प्लेटफ़ॉर्म : SonyLIV

रोशन मैथ्यू और मोहित रैना अपनी अपकमिंग क्राइम सीरीज़ कनखजूरा (Kankhajura) के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय राय द्वारा निर्मित 2019 की इज़राइली ड्रामा सीरीज़ मैगपाई का hindi conversion है।

56

8 एंटरटेनिंग एपिसोड वाली कनखजूरा सीरीज़ आशु (रोशन द्वारा अभिनीत) पर बेस्ड है, जो 14 साल जेल में रहने के बाद आज़ाद हो जाता है। आशु के लिए एक दिलचस्प मोड़ यह है कि उसे पुलिस मुखबिर के रूप में काम करना जारी रखना होगा।

66

कनखजूरा में रोशन और मोहित के अलावा, सारा जेन डायस, निनाद कामत, त्रिनेत्र हलधर, हीबा शाह, उषा नाडकर्णी और महेश शेट्टी  ने अहम किरदार अदा किए हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories