- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ये हैं Pankaj Tripathi की 5 शानदार वेब सीरीज+फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर ले मजा
ये हैं Pankaj Tripathi की 5 शानदार वेब सीरीज+फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर ले मजा
Pankaj Tripathi Best Web Series-Movies: फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के हट जाने के बाद ऐसी खबरें है कि पंकज त्रिपाठी फिल्म में बाबूराव का किरदार निभा सकते हैं। इसी बीच आपको पंकज की 5 शानदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहें है।

पंकज त्रिपाठी अपनी शानदार अदायगी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। आइए, उनकी कुछ खास और धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं..
1. पंकज त्रिपाठी के करियर की सबसे शानदार वेब सीरीज है मिर्जापुर। इसमें पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का शानदार रोल प्ले किया है और इसे पसंद भी किया गया। बता दें कि इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। इसके में ली फजल, रसिका दुगल और कुलभूषण खरबंदा हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
2. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी का रोल प्ले किया है, जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
3. पंकज त्रिपाठी की कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस भी काफी शानदार है। इसमें पंकज ने एक वकील की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में उनके साथ श्वेता बसु, विक्रांत मैसी, अनुप्रिया गोयंका है। इसके 4 सीजन आ चुके हैं। इसे जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं।
4. पंकज त्रिपाठी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर शानदार फिल्म है। इस फिल्म में पंकज ने कसाई सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाया है। इस फिल्म के दोनों पार्ट में उन्होंने काम किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
5. पंकज त्रिपाठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री बेहतरीन मूवी है। इसमें उन्होंने रुद्र की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।