- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो धांसू मूवी जिससे Sunny Deol कर रहे OTT डेब्यू, फेमस डायरेक्टर करेंगे निर्देशन
वो धांसू मूवी जिससे Sunny Deol कर रहे OTT डेब्यू, फेमस डायरेक्टर करेंगे निर्देशन
सनी देओल नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार एक्शन फिल्म से डेब्यू करने को तैयार हैं । इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे, एक्शन मूवी साल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है ।

Sunny Deol debuts on Netflix movie : सनी देओल के ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा जोरों पर है, इसमें सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्मित एक प्रोजेक्ट शामिल है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जाट की सक्सेस एक्साइटेड सनी देओल अब नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सॉलिड एक्शन मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे।
सनी देओल की अनाम फिल्म 2007 में आई केविन बेकन की डेथ सेंटेंस पर बेस्ड है। सुपर्ण वर्मा ने इसे हिंदी में ट्रांसलेट किया है।
सनी देओल ने शूटिंग के लिए तारीखें दे दी हैं। इस फीचर फिल्म में लीड रोल के लिए उन्हें मोटी रकम दी जा रही है। यह प्रोजेक्ट जून 2025 में शुरू होगा और मूवी 2026 में नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।
सनी देओल की आखिरी रिलीज़ रणदीप हुड्डा के साथ एक्शन मूवी जाट थी। अब वे बॉर्डर 2 की शूटिंग में विजी हैं, इसमें वरुण धवन और अहान शेट्टी भी उनके साथ लीड रोल में हैं।
"सनी देओल जून के अंत तक बॉर्डर 2 की शूटिंग करेंगे, जिसके बाद वे आमिर खान प्रोडक्शन की लाहौर: 1947 की शूटिंग शुरु कर सकते हैं।
इसके बाद वे नितेश तिवारी की रामायण में व्यस्त हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए उनसे छोटा शेड्यूल मांगा गया है। इसमें वे हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

