Anupama Twists: अनु को इसकी बांहों में देख अनुज के उड़ेंगे होश, कौन सी गंदी चाल चलेगी पाखी

Published : Feb 28, 2024, 11:20 AM IST
Anupama Upcoming Twist

सार

Anupama Spoiler Alert. रूपाली गांगुली का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा जमकर सुर्खियां बटोर रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा और ट्विस्ट्स देखने को मिलने वाले हैं। बता दें कि अनुपमा इन दिनों अमेरिका है और अपने काम पर फोकस किए हुए है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सबसे फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काफी मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आपको दें कि सीरियल में अनुपमा और अनुज काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। दोनों की लाइफ में काफी बदलाव भी हुए। एक तरफ अनुपमा अमेरिका में अपने काम पर फोकस किए हुए है तो दूसरी तरफ अनुज बेटी और श्रुति के साथ जिंदगी गुजार रहा है। अचानक अनुज अमेरिका पहुंचता है और उसे वहां अनु नजर आती है। दोनों की मुलाकात होती है, लेकिन रिश्तें बदल गए हैं। अनुपमा की लाइफ में नए लोग आ गए और उसकी जिंदगी अलग मोड़ पर पहुंच गई है। हालांकि, अनुज किसी भी कीमत पर अनु को वापस अपनी लाइफ में लाना चाहता है। उसे एक बात से जलन भी हो रही है।

क्यों हुई अनुज को जलन

टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार और धमाकेदार होने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अनुपमा और यशदीप सड़क पर खड़े बातें कर रहे है और इसी बीच अचानक अनु का पैर फिसल जाता है। ये देख यशदीप तुरंत अनुपमा को संभलता है और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते है। वहीं, पास ही खड़े अनुज को यह सब देखकर जलन होने लगती है। वे बर्दाश्त नहीं कर पाता कि अनुपमा किसी और की बांहों में है। इसी बीच तोषू, अनुज को अनु के खिलाफ भड़काने की कोशिश भी करता है। हालांकि, अनुज, तोषू को फटकार लगाता है। अनुज, तोषू को अपनी हद में रहने की हिदायद देता है।

पाखी चलेगी गंदी चाल

अनुपमा में दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि डिंपी अपने बेटे अंश को लेकर काफी परेशान है। वहीं, काव्या उसे समझाती है कि वह अंश की जगह टीटू पर ज्यादा ध्यान दे, लेकिन डिंपी उसकी बात नहीं सुनती। हालांकि, पाखी, डिंपी-काव्या की बात लेती है और फिर वो अपनी चाल चलने की सोचती है। इस बारे में वह वनराज से बात करने भी जाती है लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता। अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि पाखी हर कीमत पर टीटू को पाना चाहती है, क्या वो अपने मकसद में कामयाब होगी या फिर डिंपी उसकी चाल को बिगाड़ देगी।

ये भी पढ़ें...

तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP

बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS

कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?