
एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सबसे फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काफी मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आपको दें कि सीरियल में अनुपमा और अनुज काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। दोनों की लाइफ में काफी बदलाव भी हुए। एक तरफ अनुपमा अमेरिका में अपने काम पर फोकस किए हुए है तो दूसरी तरफ अनुज बेटी और श्रुति के साथ जिंदगी गुजार रहा है। अचानक अनुज अमेरिका पहुंचता है और उसे वहां अनु नजर आती है। दोनों की मुलाकात होती है, लेकिन रिश्तें बदल गए हैं। अनुपमा की लाइफ में नए लोग आ गए और उसकी जिंदगी अलग मोड़ पर पहुंच गई है। हालांकि, अनुज किसी भी कीमत पर अनु को वापस अपनी लाइफ में लाना चाहता है। उसे एक बात से जलन भी हो रही है।
क्यों हुई अनुज को जलन
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार और धमाकेदार होने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अनुपमा और यशदीप सड़क पर खड़े बातें कर रहे है और इसी बीच अचानक अनु का पैर फिसल जाता है। ये देख यशदीप तुरंत अनुपमा को संभलता है और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते है। वहीं, पास ही खड़े अनुज को यह सब देखकर जलन होने लगती है। वे बर्दाश्त नहीं कर पाता कि अनुपमा किसी और की बांहों में है। इसी बीच तोषू, अनुज को अनु के खिलाफ भड़काने की कोशिश भी करता है। हालांकि, अनुज, तोषू को फटकार लगाता है। अनुज, तोषू को अपनी हद में रहने की हिदायद देता है।
पाखी चलेगी गंदी चाल
अनुपमा में दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि डिंपी अपने बेटे अंश को लेकर काफी परेशान है। वहीं, काव्या उसे समझाती है कि वह अंश की जगह टीटू पर ज्यादा ध्यान दे, लेकिन डिंपी उसकी बात नहीं सुनती। हालांकि, पाखी, डिंपी-काव्या की बात लेती है और फिर वो अपनी चाल चलने की सोचती है। इस बारे में वह वनराज से बात करने भी जाती है लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता। अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि पाखी हर कीमत पर टीटू को पाना चाहती है, क्या वो अपने मकसद में कामयाब होगी या फिर डिंपी उसकी चाल को बिगाड़ देगी।
ये भी पढ़ें...
तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP
बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS
कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।