Bigg Boss 19 के घर में अब हाथापाई पर उतरी औरतें, इसलिए फफक-फफक कर रोए आवेज दरबार

Published : Sep 25, 2025, 01:12 PM IST
bigg boss 19 latest episode promo video

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में अब कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार कर रहे हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आदमियों के साथ-साथ अब औरतें भी हाथापाई पर उतर आईं हैं। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं, जो काफी धमाकेदार हैं।

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने शुरुआत से ही हंगामेदार रहा है। पहले ही दिन से बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स ने गदर मचाना शुरू कर दिया था। फरहाना भट्ट ने तो इस तरह गंदगी मचाई थी कि उन्हें शो शुरू होने के कुछ दिन के अंदर ही सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था। हालांकि, वापस आकर भी उन्होंने खूब गदर किया। शो अपने पांचवें वीक में हैं और इसी बीच अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज रिवील किए किए गए हैं। आइए, जानते हैं आखिर क्या है इनमें...

फिरहाना भट्ट-अशनूर कौर में हाथापाई

बिग बॉस 19 के घर में लंबे समय से देखा जा रहा है बसीर अली और अभिषेक बजाज में हाथापाई और मारपीट हो रही है। वहीं, कुछ और कंटेस्टेंट्स भी लड़ाई-झगड़ा करने में पीछे नहीं है। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर लिखा- फन और हंगामा से शुरू हुए कैप्टेंसी टास्क ने लिया टेंशन वाला मोड़, जब फरहाना और अशनूर के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई। इस वीडियो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना गलत स्टेप करती है और विरोध करने के बाद वे अशनूर के साथ हाथापाई करने लगती हैं। बाद में वे अशनूर की गालियां भी देती हैं। एक वीडियो और सामने आया है। इस वीडियो में देख सकते हैं बिग बॉस घरवालों के लिए मूवी नाइट रखते हैं और इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स आवेज दरबार का जमकर मजाक बनाते हैं। बाद में आवेज बेइज्जती सहन नहीं कर पाते और फफक-फफक कर रोने लगते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: तू-तड़ाक पर उतरी फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद के खानदान को लेकर दी धमकी

 

 

6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, इन पर गिर सकती है गाज

बिग बॉस 19 में इस वीक घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। इनमें मृदुल तिवारी, प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और अशनूर कौर है। इनमें से 2 कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है और इनके नाम हैं मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे। मृदुल का गेम शुरुआत में ठीक रहा और वे घर में नजर भी आ रहे थे, लेकिन बाद में ढीले पड़ गए है और पिछले कुछ दिनों से उनकी परफॉर्मेंस नजर नहीं आ रही है। वहीं, प्रणित बाकी घरवालों की तरह लड़ते-झगड़ते नहीं है और मुद्दों पर अपनी बात जरूर रखते हैं, लेकिन घर में बने रहने के लिए इतना काफी नहीं है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी की उड़ी धज्जियां, घरवालों ने गिनाई चुन-चुनकर गलतियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?