यह तब की बात है, जब सनी लियोनी एक स्पेशल एपिसोड के तहत 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर पहुंची थी। उन्हें एक डायलॉग इतना डबल मीनिंग लगा कि उन्होंने स्क्रिप्ट बदलने तक की मांग कर डाली थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इसके किरदार से लेकर वन लाइनर तक दर्शकों को खूब पसंद आते हैं और वे इसे खुलकर एन्जॉय करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी समय-समय पर इस शो में गेस्ट अपीयरेंस देते रहते हैं। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी भी एक बार इस शो में पहुंची थीं। लेकिन वे शो के एक डायलॉग को बोलने से इस कदर झिझकीं कि इसके चलते शो की शूटिंग तक रोकनी पड़ी। क्योंकि उन्हें यह डायलॉग डबल मीनिंग लग रहा था।
आखिर वह कौनसा डायलॉग था, जिसे बोलने में सकुचा रही थीं सनी लियोनी
सनी लियोनी एक सीक्वेंस के तहत 'भाभी जी घर पर हैं' में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। स्टोरीलाइन यह थी कि विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख को एक फिल्म के लिए साइन करना था। उन्हें सनी लियोनी के अपोजिट कास्ट किया गया था और उम्मीद की गई थी कि पूरी स्टोरीलाइन मजेदार होगी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोनी अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) का डायलॉग 'सही पकड़े हैं।' बोलने में झिझक गईं। क्योंकि उन्हें लगा कि यह डबल मीनिंग डायलॉग है।
सनी लियोनी को मनाने के रोकी गई 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग
कहा यह भी जाता है कि सनी लियोनी की वजह से 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग तक रोक दी गई थी। सनी लियोनी ने कहा कि वे डबल मीनिंग डायलॉग्स नहीं बोल सकतीं। उन्होंने स्क्रिप्ट तक चेंज करने की डिमांड कर डाली। बाद में मेकर्स ने सनी को समझाया कि इस डायलॉग में कुछ भी डबल मीनिंग नहीं है। उन्होंने सनी को बताया कि भाभी जब 'सही पकड़े हैं' कहती हैं तो इसका मतलब होता है कि आपने सही समझा है।
'भाभी जी घर पर हैं' के 2300 से ज्यादा एपिसोड हो चुके
बता दें कि 'भाभी जी घर पर हैं' की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह शो आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो के 2300 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं।
और पढ़ें…
आखिरी फिल्म के लिए विजय ने ऐसी क्या शर्तें रखीं कि प्रोड्यूसर भाग गया!
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पत्नी संग पहुंचे थे शाहरुख़ खान, Viral Video में दूर-दूर बैठे दिखे