एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने अजीबो-गरीब फैशन सेन्स की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा रहा है कि उन्हें यह धमकी फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) के ऑफिस से दी गई है। पढ़ें डिटेल…
उर्फी के मुताबिक़, उन्हें धमकी दी गई है कि उन्हें पीट-पीटकर मार डालना चाहिए। उर्फी ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने साथ घटे इस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया है।
26
नीरज पांडे के ऑफिस से आया फोन
उर्फी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से फोन किया और कहा कि उनका असिस्टेंट और सर (नीरज पांडे) मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने कहा कि मीटिंग से पहले मैं प्रोजेक्ट से जुडी पूरी डिटेल चाहती हूं। यह सुनते ही उस कथित असिस्टेंट को गुस्सा आ गया और कहने लगा कि तुम्हारी नीरज पांडे की बेइज्जती करने की हिम्मत कैसे हुई।"
36
क्यों दी गई धमकी?
उर्फी आगे लिखती हैं, "उसने मुझसे कहा कि वह मेरा कार नंबर और मेरे बारे में सबकुछ जानता है। उसने कहा कि मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसके लिए मुझे पीट-पीटकर मार डालना चाहिए। यह सब सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने प्रॉपर डिटेल के बिना उनसे मिलने से इनकार कर दिया था।"
46
बीमार हैं उर्फी जावेद
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोअर कुछ वीडियो और टेक्स्ट डाले हैं। इनमें उन्होंने यह खुलासा किया है कि वे बीमार हैं और उन्हें अंदेशा है कि कहीं वे कोविड-19 की चपेट में तो नहीं आ गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी के होंठ सूजे हुए हैं।
56
उर्फी ने दर्ज कराई FIR
उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा है कि बीमार पड़ने से उनकी ऐसी हालत हो गई है। हालांकि, यह कोविड है या वायरल इसका पता आज चलेगा। खैर ऐसी हालत में भी उर्फी ने खुद को मिल रहीं धमकियों का जवाब दिया और पुलिस थाने जाकर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।
66
हाल ही में हुई थीं ट्रोल
उर्फी जावेद हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब वे चेस्ट के ऊपर ब्रेस्ट पेंटिंग वाली ड्रेस पहनकर स्पॉट हुई थीं। उस वक्त लोगों ने उर्फी को बुरी तरह ट्रोल किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।