फेमस होने के चक्कर में हद से ज्यादा गिर गईं उर्फी जावेद, ऐसी ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं कि भड़क गए लोग

Published : Apr 11, 2023, 09:49 PM IST
Urfi New look

सार

उर्फी जावेद की हालिया ड्रेस देखकर लोग उन्हें रमजान की याद दिला रहे हैं। कई लोग तो यह तक कह रहे हैं कि अंतिम वक्त में उनका बुरा हश्र होने वाला है। हालांकि, उर्फी बेहद कॉन्फिडेंस में पैपराजी के सामने पोज दे रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हमेशा अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने इस बार तो हद ही पार कर दी है। वे एक ऐसी ड्रेस पहनकर सड़क पर निकल गईं, जिसे देखने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई उर्फी को ही देखे जा रहा था। लेकिन खुद उर्फी की मानें तो इतने लोगों की भीड़ उन्हें देखने नहीं, बल्कि उनकी ड्रेस को देखने के लिए जमा हुई थी। हालांकि, इंटरनेट पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग उर्फी पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

ऐसी है उर्फी जावेद की यह ड्रेस

उर्फी ने जो ड्रेस पहनी है, वह पूरी तरह ब्लैक है। लेकिन उन्होंने चेस्ट के ठीक ऊपर वाले पोर्शन को ना केवल स्किन कलर दिया है, बल्कि इसमें ब्रेस्ट की डिजाइन भी बनाई है। उर्फी बड़ी शान और आत्मविश्वास से इस ड्रेस में पोज दे रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ड्रेस में अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, "यह कितना टू मच है।" उनके मुताबिक़, उनकी इस ड्रेस में जो ब्रेस्ट की डिजाइन बनी है, वह डिजिटल क्रिएटर श्वेता महादिक ने बनाई है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

उर्फी का वीडियो और तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यार रमजान का तो ख्याल करो उर्फी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "रोजा खराब कर दिया।" एक यूजर ने लिखा है, "पहली बार में तो मुझे कुछ और ही लगा यार।" एक यूजर का कमेंट है, "हे भगवान...इतना कॉन्फिडेंस मुझे कभी मत देना।" एक यूजर ने लिखा है, "इस लड़की का आखिरात में जो हश्र होगा ना, ये उससे वाकिफ नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "दिल बहुत गंदी-गंदी गाली देने को कर रहा है, लेकिन रोजा है अभी।" एक यूजर का कमेंट है, "अल्लाह आपको हिदायत दे।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "फालतू में मेहनत करवाई आपने। इतना तो कपड़ा काट देती तो वैसे ही ये डिजाइन दिख जाना था।"

 

 

दो दिन पहले टॉपलेस होकर दिया था पोज

दो दिन पहले ही उर्फी गजरे से बना स्कर्ट पहनकर टॉपलेस होकर पोज देने की वजह से चर्चा में रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने ब्रेस्ट को हाथों से छुपाया था। तब भी इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।इससे पहले वे रणबीर कपूर पर कमेंट करने की वजह से सुर्ख़ियों में रही थीं। दरअसल, रणबीर ने उनके फैशन सेन्स को बेड टेस्ट बताया था, जिस पर उर्फी ने कहा था, "भाड़ में जाए रणबीर, उसकी क्या औकात है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

'बालिका वधू' प्रत्युषा बनर्जी ने नहीं की थी ख़ुदकुशी! मौत के 7 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को किसने कहा वेश्या

RRR सुपरस्टार राम चरण की बहन का तलाक पक्का! साउथ एक्ट्रेस ने लगाई मुहर

आधी रात फैशन डिजाइनर के घर दिखीं रेखा, इस हालत में देख लोग बोले- पी रखी है क्या? देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?