
क्या वायरल हो रहा है: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मुस्लिम (Muslim) व्यक्ति की तस्वीर वायरल (Viral) हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बाप ने बेटी के साथ शादी कर ली तो गुस्से में आकर मां ने भी अपने बेटे से शादी कर ली। पोस्ट के आखिर में लिखा गया है कि इतना पवित्र है इस्लाम। इस तस्वीर को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल शेयर किया जा रहा है। इसी तस्वीर को एक अन्य दावे के साथ भी शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, जो व्यक्ति अपनी 9 साल की बेटी को पत्नी के रूप में स्वीकार करता है। उसके बारे में क्या कहा जा सकता है। वायरल तस्वीर पर 738 से ज्यादा कमेंट्स और दो हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि एक पिता ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली। जबकि ये गलत है। पहली बात तो तस्वीर साल 2016 की या उससे पहले की है। दूसरी पिता और बेटी ने शादी नहीं की है, बल्कि पिता और बेटी ने एक साथ हाफिज ए कुरान किया है।
ये भी पढ़ें
संबंध बनाने के दौरान बैंकर ने कर दी थी लड़की की हत्या, चौंकाने वाली हैं Escort के मौत की कहानी
निर्भया जैसी अजरा की कहानी! मां ने बताया, मुर्दाघर में बेटी की लाश के साथ 3 बार बलात्कार किया गया
दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग