वायरल पोस्ट को निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने भी शेयर किया है। हालांकि पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फेक है। किसी दूसरी फिल्म के पोस्टर को एडिट करके ये बनाया गया है।
क्या वायरल हो रहा है: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही है। एक पोस्ट के मुताबिक, ओमीक्रोन को लेकर 1963 में ही एक फिल्म बन चुकी है। फिल्म का नाम 'द ओमिक्रॉन वेरिएंट' था। पोस्टर पर लिखा है, जिस दिन पृथ्वी को कब्रिस्तान में बदल दिया गया था। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी। बता दें कि भारत ने गुरुवार को ओमीक्रोन वेरिएंट के दो केस सामने आए। लगभग 24 देश ऐसे हैं जहां पर ओमीक्रोन को रोकने के लिए सख्ती की गई है। ट्विटर पर भी #OmicronVarient ट्रेंड हो रहा है।
वायरल पोस्ट का सच क्या है:
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि पोस्टर फेक है। ओमीक्रोन नाम से कोई फिल्म नहीं बनी है। IMDb पर सर्च करने पर पता चला कि इस नाम से मिलती जुलती दो फिल्में जरूर हैं। पहली ओमाइक्रोन कहा जाता है जो 1963 में रिलीज हुई। जबकि दूसरी 2013 की एक फिल्म है जिसे द विजिटर फ्रॉम प्लैनेट ओमाइक्रोन है। हालांकि दोनों फिल्म का संबंध किसी महामारी से नहीं है।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती है