छठ पूजा में जरूर बनाया जाता है ठेकुआ, आज ही नोट कर लें इसकी रेसिपी

दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस बार यह दिन 28 अक्टूबर को पड़ेगा। इस दिन छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं छठ पूजा में बनने वाली ठेकुआ की रेसिपी।

फूड डेस्क: उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है। यहां पर लोग 36 घंटे से ज्यादा कठिन निर्जला व्रत रखते हैं और इस दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार छठ पूजा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। पूजा के अलावा छठ पूजा के दौरान विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं, जिन्हें छठी मैया को चढ़ाया जाता है। इसमें से ठेकुआ एक ऐसा व्यंजन है जिसके बिना छठ की पूजा पूरी नहीं होती है। अगर आप इसकी रेसिपी जानना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं ठेकुआ बनाने की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
500 ग्राम गेहूं का आटा
2 चम्मच घी
2 कप रिफाइंड तेल
2 कप पानी
300 ग्राम चीनी
1 छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
1 चम्मच सौंफ के बीज

विधि
- ठेकुआ बनाने के लिए एक कढ़ाई को मध्यम आंच पर रखें और उसमें 2 कप पानी उबाल लें। पानी में उबाल आने के बाद चीनी डालकर पिघलने तक पकाएं। चीनी के पिघलने के बाद, बर्नर बंद कर दें और पैन को नीचे रख दें।

Latest Videos

- तैयार चीनी की चाशनी में घी डालें और मिलाएं। चाशनी को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें।

- अब आटा गूंथने की थाली लें और उसमें गेहूं का आटा, कद्दूकस किया हुआ नारियल, सौंफ और इलायची पाउडर डालें।

- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और फिर आटे को गूंथने के लिए चाशनी में मिलाएं। ध्यान रहे कि आटा ज्यादा नरम न हो। इसमें थोड़ा-थोड़ा करके चाशनी डालें। 

- जब आटा गूंथ कर तैयार हो जाए तो हाथ से छोटी-छोटी लोइयां बना लें। इन्हें दबाकर फ्लैट करें, आप इन्हें आकार देने के लिए कुकी कटर का उपयोग कर सकते हैं। आप इसपर कोई डिजाइन भी उभार सकते हैं।

- अब एक कढ़ाई को तेज आंच पर रखें और उसमें तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें एक बार में 1 या 2 ठेकुआ डालें और उन्हें सुनहरा भूरा होने तक तलें। 

- छठ पूजा में चढ़ाने के लिए ठेकुआ तैयार है। इन्हें कमरे के तापमान पर ठंडा करें और एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।

और पढ़ें: Govardhan Puja:गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण को चढ़ाएं अन्नकूट का प्रसाद, जानें बनाने की आसान विधि

गिल्ट फ्री होकर इस भाई दूज खाएं ढेर सारे दही बड़े, बिना फ्राई किए हुए बनाएं इसके पकोड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट