Festive Season आते ही सबसे पहले बात होती है मिठाईयों की जिसको खाना हर कोई पसंद करता है। किसी को बाजार की मिठाई पसंद होती है तो कोई घर पर ही उसे तैयार कराता है। बर्फी, गुलाब जामुन, कलाकंद या फिर बालुशाही। लेकिन हर किसी की पहली पसंद होती है, लड्डू। आज हम आपको घर पर आसानी से बनाएं जाने वाले लड्डू के बारे में बताएंगे।
नई दिल्ली। Diwali हो या Bhai Dooj बिना मिठाई के ये त्योहार पूरे नहीं होते। क्योंकि एक यही जरिया होता है अपनी खुशियों में दूसरों को सम्मिलित करने का। इन त्योहारो के समय बाजारों में आपको कई तरह की मिठाईयां देखने को मिलती हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग घर की मिठाई खाना ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ लोग बनाते गुजिया तो कुछ लोग बर्फी लेकिन एक ऐसी मिठाई है जो आमतौर पर हर किसी के घर पर मिल जाएगी वो है लड्डू। अगर आप भी अपने घर आए मेहमानों का मुंह घर में बनाई हुई मिठाई से मीठा कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लड्डू की अलग-अलग रेसिपी।
मूंग दाल का लड्डू
मूंग दाल का हलवा हो या लड्डू दोनों ही खाने में काफी टेस्टी लगते हैं। देसी घी का स्वाद, चीनी की मिठास इसे और लजीज बना देते हैं। इसको बनाना काफी आसान है इसके लिए बस आपको चाहिए।
इस तरह बनाएं मूंग दाल का लड्डू
बादाम के लड्डू
बादाम खाना हर किसी को काफी पसंद होता है। लेकिन लड्डू इसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं और बनाने में भी काफी आसान। इसके लिए आपको जरूरत होगी।
इस तरह बनाएं बादाम के लड्डू
इसी तरह आप और भी मिठाईयां अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं, और त्योहार के सीजन में बाहर की मिठाई खाने से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Diwali 2021: पार्टी पर मेहमानों को इस तरह करें एंटरटेन, जरूर खेलाएं ये गेम्स