5 स्टार के होटल का नहीं मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका को पसंद आया ये स्ट्रीट फूड, शेयर किया बनाने वाले का वीडियो

भारतीय उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मुंबई का एक स्ट्रीट वेंडर अनोखे ढंग से डोसा बनाता और फिर उसे सर्व करता नजर आ रहा है।

फूड डेस्क : सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी चीज वायरल (viral) होने में समय नहीं लगता है। लेकिन कई बार हमारी आंखों के सामने कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही दिखा भारत के मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) को, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर डोसा बनाता और उसे अनोखे अंदाज में सर्व करता नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर्ष गोयनका ने भी इसे बनाने वाले को सलाम किया है। आइए आप को भी दिखाते है ये वायरल (flying dosa) वीडियो...

रविवार को हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशयव ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो उसी फ्लाइंग डोसा बनाने वाले का है, जो पिछले साल अपने डोसा बनाने और सर्व करने के अंदाज को लेकर खूब वायरल हुआ था। अब हर्ष गोयनका ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा कि "आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जो करना है उससे प्यार करना होगा।" 

Latest Videos

वायरल हो रहे 2 मिनट, 20 सेकंड के इस वीडियो में, हम मुंबई के दादर के पास एक डोसा विक्रेता को एक साथ 5-6 डोसा बनाते हुए देख सकते है। फिर वह तवे से डोसा निकालता है और थाली के साथ किनारे पर इंतजार कर रहे अपने सहयोगी को अनोखे अंदाज में फेंककर वो डोसा देता है, जो सीधे प्लेट में जाकर गिरता है। सोशल मीडिया पर डोसा बनाने वाले का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट को 43k से अधिक बार देखा गया है और हजारों लाइक और कमेंट मिले हैं। एक यूजर ने लिखा कि जो व्यक्ति डोसा पकड़ रहा था वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बनने का हकदार था।

बता दें कि इससे पहले इस डोसा बनाने वाले का वीडियो महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा को भी पसंद आया था। उन्होंने भी अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर कर डोसा विक्रेता के टैलेंट की सरहाना की थी। अब इस लिस्ट में हर्ष गोयनका भी शामिल हो गए है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी: रोहित को चढ़ा लॉटरी जीतवाने का खुमार, लालच में सब गंवा बैठा, इन गलतियों से होता है ऑनलाइन फ्रॉड 

 

 weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक

कूड़ा समझ कर जिस आम की गुठली को फेंक देते हैं आप, उसके फायदे जानकर दंग रह जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina