Healthy Recipe: झटपट तैयार होता है बाजरे का दलिया, जानें इसके फायदे

वेजिटेबल दलिया हर कोई खाता है लेकिन क्या आपने कभी बाजरे का दलिया ट्राई किया है। ये जितना खाने में टेस्टी होती है, उतना ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है। इसकी खास बात ये है कि, ये आपकी बॉडी को सारे न्यूट्रियेन्ट देता है जिसकी सर्दियों में आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2021 5:59 AM IST / Updated: Nov 12 2021, 11:31 AM IST

नई दिल्ली। दलिया (Daliya) जिसे कुछ लोग दूध में पकाकर खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग नमकीन वेजिटेबल दलिया बनाकर खाते हैं। लेकिन आज हम आपको बाजरे का दलिया (Bajra Daliya) कैसे तैयार किया जाता है और इसके फायदे क्या है इसके बारे में बताएगे, ताकि सर्दियों के मौसम में आप भी अपने घर में इसे बनाना जरूर ट्राई करें। 

झटपट तैयार होने वाला बाजरे के दलिया (Bajra Daliya) के लिए सामग्री

बाजरे के दलिया (Bajra Daliya) बनाने की विधि

बाजरे के दलिया (Bajra Daliya) के फायदे 

बाजरे का दलिया (Bajra Daliya) आप वजन कम करने के लिए खा सकते हैं।
पाचन क्रिया को सही रखने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
ओमेगा-3 से भरपूर होता है इसलिए आपको कभी भी हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत नहीं रहेगी।
डायबिटिज के लोगों के लिए तो ये सेहत का रामबाण इलाज है।
आयरन और फास्फोरस की कमी को  खत्म करता है।

ये भी पढ़ें- 

Health Tips: अमरूद के बीज में छिपे हैं सेहत के कई राज, जानिए इसके फायदे

Amla Navami 2021: सर्दियों के दौरान अपनी डाइट में जरूर शामिल करें सुपरफूड आंवला, जानें इसके 5 बड़े फायदे

Share this article
click me!