आइसक्रीम खाने का है मन, लेकिन नहीं है फ्रिज, तो टेंशन ना लें इस तरह बिना फ्रीज के 5 मिनट में जमाएं Ice Cream

अगर आपका आइसक्रीम खाने का मन है, लेकिन घर में फ्रिज नहीं है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं बिना फ्रिज के सिर्फ 5 मिनट में आइसक्रीम जमाने का तरीका।

फूड डेस्क : गर्मी (summer) के मौसम में हमें ठंडी-ठंडी चीजें खाने का मन होता है। खासकर इन दिनों अगर आइसक्रीम (ice cream) मिल जाए तो क्या ही कहना। लेकिन बाजार की आइसक्रीम में अरारोट पाउडर से लेकर कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स डाले जाते हैं, इसलिए लोग सेहत के लिहाज से घर में आइसक्रीम जमाना प्रिफर करते हैं। लेकिन जिन लोगों के घर में फ्रिज नहीं है या ऐसे लोग जो बाहर हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, उन्हें आइसक्रीम जमाने का मन हो तो क्या किया जाए? तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताते हैं बिना फ्रिज के सिर्फ 5 मिनट में आइसक्रीम बनाने की रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 बड़ा चम्मच चीनी
120 मिली दूध
120 मिली डबल क्रीम
1/4 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
लगभग 1 किलो बर्फ के टुकड़े
7 बड़े चम्मच नमक 
2 जिप-लॉक बैग (1 छोटा- 1 बड़ा)
तौलिया
1 बड़ा कटोरा 
व्हिस्क

ये भी पढें- Summer tips: बजट से बाहर हुआ छोटे से नींबू का दाम, तो इस तरह बिना नींबू के बनाएं 5 समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक

Latest Videos

महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वाे कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'

विधि
- बिना फ्रिज के आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध, क्रीम, चीनी और वनीला एक्सट्रेक्ट को फेंट लें। इसके लिए आप इलेक्ट्रिक बीटर या व्हिस्क का यूज कर सकते हैं।

- अब इस मिश्रण को एक छोटे से प्लास्टिक बैग में भर दें और एक चुटकी नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स करके सील कर दें।

- इसके बाद दूसरे बड़े प्लास्टिक बैग में आइस क्यूब और नमक डालें। फिर इसमें आइसक्रीम वाला छोटा प्लास्टिक बैग इस तरह से रखें कि ये आइस क्यूब और नमक से पूरी तरह कवर हो जाए।

-  अब इस जिप-लॉक बैग को तब तक शेक करें जब तक कि आइस क्रीम जम न जाए। (इसमें 5-7 मिनट का समय लग सकता है।) आप देखेंगे की दूध वाला मिश्रण जमने लगेगा और कठोर हो जाएगा।

- अब इसे खोलकर छोटे पैकेट वाली आइसक्रीम को एक बाउल में निकाल लें और इसके ऊपर चॉकलेट सिरप डालें। लीजिए तैयार है आपकी बिना फ्रिज वाली आइसक्रीम।

ये भी पढें- Hanuman Jayanti 2022: छप्पन भोग नहीं सिर्फ इतने में खुश हो जाते है पवन पुत्र हनुमान, उन्हें चढ़ाएं ये 8 चीजें

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अंजनी पुत्र को लगाना है भोग, तो इस तरह घर पर बनाएं बूंदी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh