- Home
- Lifestyle
- Food
- Hanuman Jayanti 2022: छप्पन भोग नहीं सिर्फ इतने में खुश हो जाते है पवन पुत्र हनुमान, उन्हें चढ़ाएं ये 8 चीजें
Hanuman Jayanti 2022: छप्पन भोग नहीं सिर्फ इतने में खुश हो जाते है पवन पुत्र हनुमान, उन्हें चढ़ाएं ये 8 चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
सिंदूर
सिंदूर भगवान हनुमान को अर्पित करने के लिए सबसे लोकप्रिय चीज है। कहा जाता है कि, जब भगवान हनुमान ने मां सीता को देखा, तो उन्होंने उत्सुकता से उनसे सिंदूर लगाने का कारण पूछा। मां सीता ने जवाब दिया कि यह भगवान राम के प्रति उनकी भक्ति का प्रतीक है। यह जानने के बाद हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था, इसलिए हनुमान जी को सिंदूर जरूर अर्पित किया जाता है।
इमरती
इमरती चढ़ाने से संकटमोचन बहुत प्रसन्न होते है और आपकी जो भी मनोकामनाएं होंगी वह अवश्य ही पूरी होती है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को इसे जरूर अर्पित करें।
लड्डू
हनुमानजी को 3 तरह के लड्डू पसंद हैं। जिसमें केसरिया बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू और तीसरे मलाई-मिश्री के लड्डू है। लड्डू चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं।
केसर चावल
केसर चावल भी भगवान हनुमान के पसंदीदा भोगों में से एक है। इससे हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही हर मंगलवार इसे चढ़ाने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं।
गुड़ प्रसाद
हनुमानजी को अक्सर गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाया जाता है। यह मंगल ग्रह की समस्याओं का भी एक उपाय है। यदि आपके भगवान को कुछ महंग चढ़ा पाने में सक्षम नहीं है, तो आप केवल गुड़ और चना चढ़ाकर भगवान हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं।
पान
यदि आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आ गया है या कोई काम ऐसा है जो नहीं हो रहा है, तो आप हनुमान जी को पान का भोग लगाएं। रसीला बनारसी पान उन्हें चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। कहा जाता है कि हनुमान जी को पान बहुत प्रिय है।
चमेली का फूल
भगवान हनुमान का पसंदीदा फूल चमेली है। हनुमान जयंती पर आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चमेली के पांच फूल अर्पित करें। इसके अलावा सिंदूर के साथ चमेली का तेल चढ़ाने से भगवान बहुत खुश होते हैं।
पंचमेवा
काजू, बादाम, किशमिश, चुउरा, खोपरा जैसे पंचमेव हनुमान जी को जरूर अर्पित किए जाते हैं। इससे वह प्रसन्न होते हैं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: साल में 1 नहीं 2 बार मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
Hanuman Jayanti 2022: इस मंदिर में पत्नी के साथ स्थापित हैं हनुमानजी, दर्शन से वैवाहिक जीवन रहता है सुखी
Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा