- Home
- Lifestyle
- Food
- Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अंजनी पुत्र को लगाना है भोग, तो इस तरह घर पर बनाएं बूंदी
Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अंजनी पुत्र को लगाना है भोग, तो इस तरह घर पर बनाएं बूंदी
- FB
- TW
- Linkdin
हनुमान जयंती पर बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाशनी बनानी होगी। इसके लिए एक बड़ी कढ़ाई में चीनी, इलायची और पानी डालकर गैस पर रख दें।
अब चीनी के पिघलने तक अच्छी तरह मिलाएं और इसमें ऑरेंज फूड कलर मिलाएं और 5-7 मिनट तक पकाकर 1 तार की चाशनी बना लें।
बूंदी बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में बेसन और पीला फूड कलर मिलाएं। अब थोड़ा-थोड़ा करके बैचों में कप पानी डालें और एक चिकनी बहने वाला घोल तैयार करें।
अब छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं। बूंदी बनाने के लिए, तेल को गर्म करने रख दें और एक करछी की मदद से गर्म तेल में बेसन का घोल डालकर बूंदी को सुनहरी और कुरकुरी होने तक फ्राई कर लें।
जब सारी बूंदी तल जाएं, तो बूंदी को गर्म चीनी की चाशनी में डालें और पूरी तरह से डुबो दें। इसे 1 घंटे या रात भर के लिए ढककर रख दें।
अब अतिरिक्त चाशनी हटाकर मीठी बूंदी को हनुमान जी को भोग लगाकर सभी को परोसें और हनुमान जयंती पर पाएं पवन पुत्र का असीम आशीर्वाद।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: साल में 1 नहीं 2 बार मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
Hanuman Jayanti 2022: इस मंदिर में पत्नी के साथ स्थापित हैं हनुमानजी, दर्शन से वैवाहिक जीवन रहता है सुखी
Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा