Rich Food: अगर आपके अंदर भी है पोटैशियम की कमी, तो उसे खत्म करने के लिए इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल

पोटैशियम हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी है। जिसकी कमी के कारण हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं कि, आपको इसकी कमी ना हो तो जल्द ही इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर लें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 10:44 AM IST / Updated: Nov 29 2021, 04:15 PM IST

नई दिल्ली। जिस तरह से हमारे शरीर के लिए विटामिन जरूरी होता है। वैसे ही पोटैशियम की भी काफी जरूरत होती है। अगर इसकी कमी हमारे शरीर में कमी हो जाए तो कई तरह की दिक्कते होना शुरू हो जाती है। जैसे- सिरदर्द, हार्ट और अन्य समस्याएं आदि। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें, जिनमें भरपूर मात्रा पोटैशियम पाया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से फूड्स को डाइट में शामिल करें, जिनमें रिच पोटैशियम पाया जाता है। तो परेशान न हों हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें आप आपनी डाइट में शामिल कर पोटैशियम की कमी को दूर कर सकते हैं।

पोटैशियम से भरपूर फूड्स

शकरकंद

शकरकंद जिसको कई लोग स्वीट पोटेटो भी कहते हैं। इसलिए इसे पोटैशियम के लिए जरूर खाना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से शरीर में होने वाली सारी समस्या दूर हो जाएगी। 

एवोकाडो

एवोकाडो एक ऐसा फल है, जो बाकी फलों से थोड़ा महंगा होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन के, फोलेट और पोटैशियम पाया जाता है। एवोकाडो को डाइट में शामिल कर पोटैशियम की कमी को दूर कर सकते हैं। 

आलू

आलू में कैलोरीज़, सैचुरेटेड फैट, कोलेस्ट्रॉल कम होते हैं. आलू में विटामिन बी6, बी, पोटैशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है। पोटैशियम की कमी को दूर करने के लिए आप आलू को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

खुबानी

स्वाद में मीठा खुबानी पोषक तत्वों का खजाना है। खुबानी में पोटैशियम और कैलोरी के गुण मौजूद होते हैं। जो ना सिर्फ बढ़ते वजन को कंट्रोल करते हैं, बल्कि शरीर में खून की कमी को भी पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

केला

केला सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। केले में पोटैशियम, फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो आपके वजन के साथ पाचनतंत्र में भी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

Food Around India: पाकिस्तान नहीं मुंबई का फेमस है कराची हलवा, सूजी-आटे से नहीं कार्नफ्लोर से बनाते है ये डिश

Food Around India: 150 साल पहले तुर्की से आई, लेकिन अब भोपाल की जान बनीं सुलेमानी चाय, जानें इसकी रेसिपी

हार्ड कोर वर्कआउट के बाद प्लेट भर-भर खाना खाने पहुंचे Virat Kohli, इस जगह लिया डिनर का मजा

Share this article
click me!