बाजार में आया लेटेस्ट फूड कॉम्बिनेशन.. वीडियो में देखिए बर्गर गुलाब जामुन की क्या है रेसिपी

सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज फूड रेसिपी वायरल हो रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने बर्गर गुलाब जामुन रेसिपी का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद लोग मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इसे टाई किया जा सकता है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। अक्सर जब हम सोचते हैं कि अब अजीबो-गरीब खानपान के मिक्सचर वाले एक्सपेरिमेंट की रेसिपी पूरी हो चुकी होगी, तभी इंटरनेट पर कुछ ऐसा नया आ जाता है, जो चौंका देता है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करके नए-नए अजब-गजब फूड्स बना देते हैं, जो न सिर्फ देखने में बल्कि, स्वाद में भी कन्फ्यूज करते होंगे। 

चाहे वह दाल मखनी हो या आइसक्रीम रोल हो, मैगी और पानी पूरी हो या चॉकलेट बिरयानी। यह सब चौंकाने वाली डिश लोग बनाकर स्वाद ले चुके हैं और बेकार से रिएक्शन भी दे चुके हैं। बावजूद इसके एक्सपेरिमेंट का सिलसिला अभी थमा नहीं है। फिलहाल, एक नया फूड फ्यूजन और सामने आया है, जो मिठाई प्रेमियों के मुंह में पानी ला सकता है और कुछ को नाराज भी कर सकता है। 

Latest Videos

 

 

इस विचित्र मिक्सचर में जो डिश सामने आई है, वो गुलाब जामुन बर्गर है। जी हां, आपने सही पढ़ा। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो शायद किसी मिठाई की दुकान का है, जहां हलवाई बड़े से कड़ाहे में रखे कई सारे गुलाब जामुन में से एक को बड़े चम्मच से निकालता है और दूसरे हाथ में लिए बर्गर के बीच में रखता है। इसके बाद वो उन्हें तवे पर सेंकता है और फिर प्लेट में कट करके रखता है और गरमा-गरम सर्व करता है। अगर आपको अब भी हम पर भरोसा नहीं तो यह वीडियो देख लीजिए। 

'एक बार स्वाद लेना तो बनता है'
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि व्यक्ति सबसे पहले चाशनी में डूबा हुआ एक ताजा गुलाब जामुन निकालता है और बर्गर बन्स के बीच भरने के लिए आगे बढ़ता है। इतना ही नहीं, फिर वह उन पर चाशनी की कुछ बूंद गिराते हैं और बन्स को एक साथ दबाने से पहले गुलाब जामुन को आधा काट लेते हैं। फिर बर्गर को समान टुकड़ों में काटने से पहले तवे पर गर्म किया जाता है। इस वायरल क्लिप को ट्विटर पर करीब सवा चार लाख बार देखा गया है। एक यूजर ने लिखा, ऐसे इनोवेशन की  बिल्कुल जरूरत थी। दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने ट्विटर पर एक गुलाब जामुन पराठा भी देखा है। लोग अजीबोगरीब फूड कॉम्बो बना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, नाम जो भी हो, लेकिन यह किसी मीठे बन जैसा होगा। मुझे लगता है, स्वाद लेने में कोई बुराई नहीं है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना