सर्दियों में हर बीमारी का रामबाण इलाज है यह राब, बच्चे से लेकर बड़े तक करें इसका सेवन

सर्दियों के दिनों में अगर हमें कुछ गरम और हेल्दी मिल जाए तो क्या ही कहने। ये हमारे शरीर को गर्म भी रखते हैं और पोषक तत्व भी देते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं बाजरे का राब बनाने का तरीका और उसके फायदे।

Deepali Virk | Published : Dec 11, 2022 4:29 AM IST

फूड डेस्क : बाजरा हमारे रसोई का एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद नहीं करते है। लेकिन इसके फायदे जानकर इसे अपनी टाइट का हिस्सा जरूर बनाते हैं। आपने आज तक बाजरे की रोटी या पराठे खाए होंगे। लेकिन आज हम आपको बताते हैं विंटर स्पेशल बाजरा राब बनाने की रेसिपी, जो आपको सर्दी जुखाम, बुखार और ठंड से जुड़ी अन्य बीमारियों से निजात दिलाएगी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1/4 कप बाजरे का आटा
3 से 4 कप छाछ
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
नमक और कला नमक (स्वादानुसार)
थोड़ा सा भुना हुआ जीरा पाउडर और पुदीने के पत्ते ऊपर से डालने के लिए

विधि
- बाजरे का राब बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में बाजरे का आटा, छाछ, जीरा पाउडर, अजवाइन, नमक, काला नमक डालकर अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। इसमें कोई भी लम्स नहीं रहना चाहिए।

Latest Videos

- ट्रेडिशनल बैटर को रातभर फर्मेंट होने के लिए रखा जाता है। इससे इसका स्वाद और ज्यादा अच्छा हो जाता है और ये ज्यादा पौषिट बनता है।

- अब तैयार बैटर को धीमी आंच पर एक कढ़ाई में डाल दें। लगातार चलाते हुए इसे पका लें।

- आप देखेंगे कि कुछ समय बाद मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा। इस समय इसे गर्म ही सर्व करें और ऊपर से पुदीने के पत्ते और भुना जीरा पाउडर डाल दें।

- रोजाना इस राब का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती है। साथ ही सर्दी जुखाम जैसी समस्याओं से भी आप दूर रहते हैं और बच्चों की इम्यूनिटी भी इससे बढ़ती है। 

- याद रखें कि बाजरे के आटे को कभी भी ज्यादा देर तक स्टोर करके नहीं रखना चाहिए, नहीं तो यह कड़वा हो जाता है।

बाजरा के फायदे
बाजरे का सेवन हमारी पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद में भी इसका उल्लेख मिलता है। आयुर्वेद बाजरे को स्वाद में मीठा बताता है जो पचने के बाद तीखा, सूखा और गर्म स्वभाव का हो जाता है। पारंपरिक चिकित्सक पित्त, कफ दोषों को संतुलित करने के लिए आहार में बाजरे को शामिल करने की सलाह देते हैं। इसमें कैल्शियम, विटामिन बी, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, खनिज, फाइटेट, फिनोल और टैनिन जैसे एंटीआक्सिडेंट्स भी पाए जाते हैं।

और पढ़ें: मार्केट में वायरल हो रहा है पारले जी बिस्कुट का हलवा, रेसिपी का Video देख लोग पीट रहे हैं माथा

गाजर के जूस में छुपा है सेहत का राज, इसके सेवन से इन 5 बीमारियों से मिलेगी निजात

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां