5 PHOTOS में देखें बैटमैन वाली बाइक का लुक, एक कार के बराबर हो सकती है इसकी कीमत

ऑटो डेस्क : 'बैटमैन' वाली बाइक तो आपको याद ही होगी? आपका भी दिल उस बाइक पर आया होगा? ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में ऐसी ही बाइक पेश की गई है। बैटमैन मूवी में नजर आने वाली इस बाइक के फीचर्स और डिजाइन सब शानदार हैं। अगर आप भी 'द मोटर शो' में जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस बाइक को देखना न भूलें। बाइक का लुक आपको दीवाना बना सकती है। इसके सामने या इसपर बैठकर फोटो क्लिक कराने के लिए लोग बेताब हैं। Photos में देखें इस बाइक का दीवाना बनाने वाला लुक..

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2023 4:50 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 10:53 AM IST
15
5 PHOTOS में देखें बैटमैन वाली बाइक का लुक, एक कार के बराबर हो सकती है इसकी कीमत

इस बाइक का नाम Benda LFC 700 है। इसके टायर की चौड़ाई काफी ज्यादा है। इस सुपरबाइक की कीमत एक कम दाम वाली कार की कीमत के बराबर है।

25

इस बाइक का वजन 275 किलोग्राम है। जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बाइक कितनी दमदार है। बाइक का फ्यूल टैंक 20 लीटर फ्यूल कैपसिटी की है।
 

35

700CC सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में फोर स्ट्रोक, फोर सिलेंडर कंपनी ने लगाया है। यह 11,000RPM पर 63Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 

45

बेनेली ग्रुप की इस बाइक की टॉप स्पीड और प्राइज की जानकारी अभी तक नहीं आई है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस क्रूजर बाइक की टॉप स्पीड170 से 195 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में इस दमदार बाइक की शुरुआती कीमत करीब 48,500 युआन है। इस लिहाज से भारतीय मार्केट में Benda ब्रांड के सुपरबाइक की कीमत करीब 5.57 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

इसे भी पढ़ें
माइलेज में दमदार, 80 KMPH की रफ्तार..Photos में धांसू लुक वाले पांच E-Scooters

Royal Enfield का सस्ता ऑप्शन है यह बुलेट, कीमत 1.50 लाख से भी कम, लुक ऐसा जो दीवाना बना दे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos