- Home
- Auto
- Automobile News
- Royal Enfield का सस्ता ऑप्शन है यह बुलेट, कीमत 1.50 लाख से भी कम, लुक ऐसा जो दीवाना बना दे
Royal Enfield का सस्ता ऑप्शन है यह बुलेट, कीमत 1.50 लाख से भी कम, लुक ऐसा जो दीवाना बना दे
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में हंगरी की टू-व्हीलर कंपनी कीवे (Keeway) ने एक ऐसी बुलेट लॉन्च की है, जिसका लुक आपको दीवाना बना देगा। कंपनी ने ऑल न्यू Keeway SR250 लॉन्च कर दिया है। इस बुलेट को रॉयल एनफील्ड का सस्ता ऑप्शन बताया जा रहा है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए रखी गई है। भारतीय मार्केट में पिछले कुछ सालों में नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में जबरदस्त कॉम्पटिशन देखने को मिला है। इस वक्त इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा है। कीवे एसआर250 की मुकाबला पिछले साल आई रॉयल एनफील्ड हंटर से माना जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इस दमदार बुलेट की खूबियां...
- FB
- TW
- Linkdin
Keeway SR250 बुलेट को पहली SR125 की तरह ही न्यू-क्लासिक रेट्रो-थीम वाला लुक कंपनी ने दिया है। SR250 में मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसा डिजाइन दिया गया है।
इस बुलेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज कंपनी ने दिया है।
SR250 में पावर के लिए 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो लो और मिड-रेंज में टॉर्क-रिच मशीन के तौर पर आता है। नया SR250 मॉडल भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनी के मौजूदा लाइनअप में शामिल किया गया है।
अब जिस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से Keeway SR250 की टक्कर मानी जा रही है, उसकी बात करें तो वह पिछले साल ही भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक रोडस्टर और शानदार लुक वाली बाइक है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट्स और रेट्रो अपील वाली बुलेट है। इसमें एक गोल साइज का हेडलैंप, फोर्क कवर गैटर, मेट्रो के लिए दस-स्पोक एलॉय के साथ रेट्रो वेरिएंट के लिए वायर्ड-स्पोक व्हील, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, एलईडी टेल लैंप और एक स्टब्बी एग्जॉस्ट भी कंपनी ने दिया है।
इसे भी पढ़ें
OMG ! ट्रॉली बैग की तरह लेकर घूम सकते हैं ये E-Scooter, न पार्किंग की झंझट, न चोरी होने का डर
Auto Expo 2023 : धांसू फीचर्स और शानदार लुक ही नहीं इन मामलों में भी बेहद खास हैं Matter की बाइक्स