- Home
- Auto
- Automobile News
- OMG ! ट्रॉली बैग की तरह लेकर घूम सकते हैं ये E-Scooter, न पार्किंग की झंझट, न चोरी होने का डर
OMG ! ट्रॉली बैग की तरह लेकर घूम सकते हैं ये E-Scooter, न पार्किंग की झंझट, न चोरी होने का डर
ऑटो डेस्क : अब कहीं भी जाने पर पार्किंग की झंझट खत्म हो जाएगी। एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) मार्केट में आ गया है, जिसे आप कहीं भी ट्रॉली बैग की तरफ फोल्ड करके ले जा सकते हैं। इससे पार्किंग के लिए सोचना भी नहीं पड़ेगा और चोरी होने का डर भी खत्म हो जाएगा। कस्टमर्स की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च करती है। इसी में शामिल है फोल्डेबल ई स्कूटर (foldable e scooter).. आइए जानते हैं इसे कैसे फोल्ड कर सकते हैं और क्या है इसकी खूबियां..
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो ये ई स्कूटर बहुत पहले आ गया था। लॉस वेगास में 2018 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में यूजेट कंपनी (Ujet foldable e scooter) ने इसे लॉन्च किया था। लेकिन भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हो रहे एक से बढ़कर एक टू व्हीलर्स की वजह से यह चर्चा में है।
यूजेट कंपनी के इस फोल्डेबल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में ट्रॉली बैग की तरह पहिए लगे हैं, जिसे सिर्फ 5 सेकंड में ही सरकाकर फोल्ड कर सकते हैं। इसमें कोई झंझट भी नहीं है।
यूजेट कंपनी के इस फोल्डेबल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में ट्रॉली बैग की तरह पहिए लगे हैं, जिसे सिर्फ 5 सेकंड में ही सरकाकर फोल्ड कर सकते हैं। इसमें कोई झंझट भी नहीं है।
यूजेट फोल्डेबल स्कूटर कई तरह की बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर डिस्प्ले पर मैप देखा जा सकता है। सोशल मीडिया अपडेट्स भी आसानी से ले सकते हैं। यह स्कूटर सिर्फ 32 किलो का ही है।
स्कूटर को भीड़भाड़ या कीचड़ वाली जगह लेकर जाने पर अगर आ इसका नेवीगेशन सिस्टम ऑन कर देते हैं तो सही जगह पहुंच सकते हैं। इसे स्मार्ट फोन में ऐप को डाउनलोड कर लॉक भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
गजब का माइलेज देता है यह E-Rickshaw, फुल चार्ज पर चलेगा 160KM, कीमत भी ज्यादा नहीं
Auto Expo 2023 : धांसू फीचर्स और शानदार लुक ही नहीं इन मामलों में भी बेहद खास हैं Matter की बाइक्स