- Home
- Auto
- Automobile News
- Auto Expo 2023 : धांसू फीचर्स और शानदार लुक ही नहीं इन मामलों में भी बेहद खास हैं Matter की बाइक्स
Auto Expo 2023 : धांसू फीचर्स और शानदार लुक ही नहीं इन मामलों में भी बेहद खास हैं Matter की बाइक्स
ऑटो डेस्क : भारत के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक कारों ने धमाकेदार एंट्री की लेकिन इस बीच कई टू-व्हीलर्स भी छाए रहें. इन्हीं में टेक स्टार्टअप कंपनी मैटर (Matter) ने अपनी शानदार पेशकश की। कंपनी ने बताया कि उसका भविष्य कैसा है। इस एक्सपो में मैटर की दो शानदार कॉन्सेप्ट बाइक EXE और UT देखने को मिलीं। बेहतरीन डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ इन बाइक में इतनी खूबियां हैं, जो कस्टमर्स को अट्रैक्ट करती हैं। इसका स्वैपेबल बैटरी इसे और भी आकर्षक बनाना है। आइए जानते हैं आखिर कितनी खास और दमदार हैं ये बाइक्स..

ऑटो एक्सपो 2023 में मैटर ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ईवी की पेशकश की। 12 से 18 महीने के अंदर-अंदर ये मॉडल्स मार्केट में आ सकते हैं। कॉन्सेप्ट EXE बाइक एग्जीक्यूटिव मोटरबाइक सेगमेंट में एंट्री लेगी। इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग की परेशानियों को कम करने के लिए इसे स्वैप तकनीक से लैस किया गया है।
Matter EXE में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह भारत की पहला लिक्विड कूल्ड 2-व्हीलर EV है, जिसमें पावरट्रेन के साथ ही हाइपर-शिफ्ट गियरबॉक्स भी है।
इस बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूनिक बॉडी माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर लाइट, स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेल है। इसके साथ में 7 इंच की टच स्क्रीन में 4जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और Android सॉफ़्टवेयर जैसे फीचर्स भी हैं।
Matter Concept UT को यूथ को देखते हुए पेश किया गया है। राइडिंग के लिए इसमें इनोवेटिव स्वैपेबल टेक्नोलॉजी को कंपनी ने जोड़ा है। इसके साथ ही कई नए एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी किया गया है।
मैटर यूटी मैटर की भारत में आने वाली पहली गियर वाली ईवी मोटरबाइक है। इसमें जल्दी चार्जिंग के लिए ऑनबोर्ड 5A चार्जर भी कंपनी ने दिया है। कंपनी ने पिछले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। जो चाबी के बिना ही स्टॉर्ट हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : 11 सेफ्टी फीचर्स के साथ MG Hector लॉन्च, खूबियां कर देंगी हैरान, कीमत 14.72 लाख
Auto Expo 2023 : एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 550KM तक जाएगी
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.