Keeway SR250 बुलेट को पहली SR125 की तरह ही न्यू-क्लासिक रेट्रो-थीम वाला लुक कंपनी ने दिया है। SR250 में मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसा डिजाइन दिया गया है।